SBI vs LIC Annuity Plan: हर समझदार व्यक्ति अपनी नौकरी की शुरुआत के साथ ही रिटायरमेंट की प्लानिंग करने लगता है. इससे बाद में उन्हें पैसों की टेंशन नहीं रहती है क्योंकि रिटायरमेंट के बाद रेगुलर इनकम सोर्स खत्म हो जाता है. ऐसे में एन्युटी स्कीम में निवेश करके आप बुढ़ापे के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग कर सकते हैं. अगर आप भी एन्युटी स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो दो बड़े संस्थान भारतीय जीवन बीमा निगम और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में निवेश कर सकते हैं.


एन्युटी स्कीम क्या है?


एन्युटी स्कीम वह स्कीम है जिसमें एकमुश्त पैसे निवेश करके आप हर महीने एक निश्चित राशि प्राप्त कर सकते हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि एलआईसी और स्टेट बैंक दोनों की ही एन्युटी स्कीम सरकारी संस्थानों द्वारा ऑफर किया जा रहा है. अगर आप दोनों में से किसी एक स्कीम में निवेश करना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए कंफ्यूज हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि कहां निवेश करना आपके लिए ज्यादा फायदेमंद है.


एसबीआई एन्युटी स्कीम के बारे में जानें-


स्टेट बैंक की एन्युटी स्कीम में आप एकमुश्त पैसे निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में निवेश करके आपको हर महीने एक फिक्स्ड राशि मिलेगी. इस स्कीम में आप 3 साल से लेकर 10 साल तक के लिए पैसे निवेश कर सकते हैं. इसमें आप 25,000 रुपये की मिनिमम राशि से लेकर अधिकतम जितना चाहें उतना राशि निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में निवेश की गई राशि पर आपको 75 फीसदी तक लोन मिल जाता है. इस स्कीम को आप एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर कर सकते हैं.


एलआईसी एन्युटी स्कीम के बारे में जानें-


एलआईसी भी एन्युटी स्कीम को ऑफर करता है. यह अलग-अलग योजना के तहत ऑफर किया जाता है. जानते हैं इन अलग-अलग स्कीम्स के बारे में जानें-


1. एलआईसी की जीवन शांति योजना (LIC Jeevan Shanti Plan) एक एन्युटी स्कीम है जिसे खरीदने के तुरंत बाद ही आपको एन्युटी का फायदा मिला शुरू हो जाएगा. इस स्कीम में आपको कुल 10 ऑप्शन मिलेंगे जिसमें से आप किसी एक का चुनाव कर सकते हैं. वहीं स्कीम में आप अपने जरूरत के हिसाब से पेआउट प्लान को भी चुन सकते हैं.


2. एलआईसी न्यू जीवन निधि प्लान (LIC New Jeevan Nidhi Plan) जिसमें आपको हर महीने या सालाना के आधार पर प्रीमियम देना होगा. इसके बाद तय अवधि के बाद आपको हर महीने एन्युटी का लाभ मिलेगा.


3. एलआईसी जीवन अक्षय VII (LIC Jeevan Akshay VII) भी एक एन्युटी स्कीम है. इस स्कीम में सीनियर सिटीजन को कुल 10 तरह के विकल्प मिलते हैं. खास बात ये है कि य़इसमें निवेश करने पर आपको मृत्यु तक पेंशन का लाभ मिल सकता है. चुनाव के आधार पर आप प्लान खरीदकर तुरंत एन्युटी के लिए निवेश कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


Pratik Doshi: कौन है निर्मला सीतारामन के दामाद प्रतीक दोशी? पीएम मोदी और गुजरात से है ये खास रिश्ता