SBI Services: फीचर फोन से फंड ट्रांसफर करने वालों को एसबीआई की सौगात! नहीं देना होगा SMS चार्ज
USSD Services: SBI जानकारी दी है कि अगर यूजर्स USSD सर्विस का फायदा उठाना चाहते हैं तो वह अपने मोबाइल से *99# डायल करें. इसके बाद बहुत सारी सर्विसेज मुफ्त में उठा सकते हैं.
SBI Waives Mobile Fund Transfer SMS charge: स्टेट बैंक (State Bank of India) देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक हैं तो अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर कुछ न कुछ नई फैसिलिटी लेकर आता रहता है. बैंक नें यह जानकारी दी है कि वह अब फीचर मोबाइल फोन से USSD के जरिये फंड ट्रांसफर (Mobile Fund Transfer) करने पर ग्राहकों से SMS चार्ज नहीं वसूलेगा. अब ग्राहक यूएसएसडी सर्विस (USSD service) का यूज बिनी किसी एक्स्ट्रा चार्ज के कर पाएंगे. बैंक ने इस मामले पर जानकारी देते हुए यह बताया है कि इससे मोबाइल फंड ट्रांसफर सस्ता हो जाएगा. साथ ही इसकी पहुंच ज्यादा लोगों तक हो पाएगी.
स्टेट बैंक ने ट्वीट करके दी जानकारी-
भारतीय स्टेट बैंक ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया है कि हमें यह जानकारी देते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मोबाइल फंड ट्रांसफर पर SMS चार्ज को हटा लिया गया है. इससे अब यूजर्स बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के USSD सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे. इसका सीधा फायदा फीचर फोन यूजर्स को होगा.
SMS charges now waived off on mobile fund transfers! Users can now conveniently transact without any additional charges.#SBI #StateBankOfIndia #AmritMahotsav #FundTransfer pic.twitter.com/MRN1ysqjZU
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) September 17, 2022
इस सर्विस का कैसे करें यूज-
स्टेट बैंक यह भी जानकारी दी है कि अगर यूजर्स USSD सर्विस का फायदा उठाना चाहते हैं तो वह अपने मोबाइल से *9#& & डायल करें. इसके बाद आप बहुत सी सर्विसेज को मुफ्त में उठा सकते हैं. यब सुविधा खासकर ग्रामीण लोगों के लिए सबसे ज्यादा लाभकारी है जहां इंटरनेट की पहुंच कम हैं और लोग आज भी बड़ी संख्या में फीचर फोन का ही इस्तेमाल करते हैं.
USSD सर्विस यानी अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डेटा के जरिए यूजर्स पैसे भेजना (Money Send), पैसे मांगने (Request Money), अकाउंट बैलेंस चेक करना (Account Balance Check), बैंक मिनी स्टेटमेंट और यूपीआई पिन चेंज (UPI Pin Change) करने जैसे जरूरी और बेसिक बैंकिंग के काम बिना किसी SMS शुल्क के कर सकते हैं. इसके लिए .यूजर्स को इंटरनेट और स्मार्टफोन की कोई जरूरत नहीं पड़ती है.
ये भी पढ़ें-
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पर से आरबीआई ने हटाई कई पाबंदियां, PCA फ्रेमवर्क से किया बाहर
Free Trade Agreement: भारत और ब्रिटेन के बीच दिवाली तक हो सकता है फ्री ट्रेड एग्रीमेंट! ब्रिटेन के उच्चायुक्त ने दिया बड़ा बयान