नई दिल्ली: भारत के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है. दरअसल, ये एक फ्रॉड अलर्ट है. साइबर ठग लोगों को चूना लगाने की कोशिश कर रह रहे हैं. इसलिए अगर आपका भी अकाउंट एसबीआई में है तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है. इसके लिए एसबीआई ने ऑफिशियल ट्विटर के जरिए लोगों को आगाह किया है.
एसबीआई ने लिखा, ‘’ठग साइबर क्राइम को अंजाम देने के लिए नए तरीके और तकनीक का इस्तेमाल कर रह हैं. आप इस तरह का कोई वाकया होता है तो epg.cms@sbi.co.in पर या report.phishing@sbi.co.in इमेल करें.’’
एसबीआई ने कहा कि उस तरह के एसएमएस पर क्लिक करने से बचें जो बिल्कुल एसबीआई नेट बैंकिंग पेज की तरह दिखता है. अगर आप इस तरह का मैसेज पाते हैं तो उसे डिलीट कर दें. http://www.onlinesbi.digital पर अगर आपसे अकाउंट इनफॉर्मेशन या फिर पासवर्ड अपटेड करने के लिए कहा जाता है तो बिल्कुल न करें, क्योंकि ये फेक वेबसाइट है. यानी ग्राहकों से किसी भी तरह के झांसे में नहीं आने के लिए अलर्ट किया गया है.
बैंक ने अपने ग्राहकों को सलाह दी है कि वे पैसा ट्रांसफर करने के लिए योनो एप का इस्तेमाल करें जो बिल्कुल सुरक्षित है और ये लेन-देने का सुगम बनाता है. इसके साथ ही कहा गया है कि जब फंड ट्रांसफर कर रहे हों तो पैसे भेजने से पहले उसकी पहचान जरूर कर लें जिसे आप ये राशि भेज रहे हैं. खाताधारकों को ये सलाह दी गई है कि वे विश्वसनीय स्त्रोत का ही इस्तेमाल करें और कोरोना वायरस से जुड़ी किसी भी खबर पर क्लिक करने से पहले एक बार चेक जरूर कर लें क्योंकि इस समय ठगों सक्रिय हो गए हैं.
Lockdown के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था को करीब 18 लाख करोड़ रुपये का नुकसान- Barclays