SBI Digital Savings Account by SBI YONO: देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) बढ़ते डिजिटाइजेशन (Digitalisation) के साथ ही अपनी बैंकिंग सेवाओं (Banking Facility) को डिजिटल करने की कोशिश कर रहा है. बैंक अपने ग्राहकों के लिए डिजिटल सेविंग अकाउंट (Digital Saving Account) खोलने की सुविधा लेकर आया है. इस अकाउंट को खोलने के लिए आपको एसबीआई (SBI) की किसी ब्रांच में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
आप इसे स्टेट बैंक के ऐप योनो (SBI Yono App) के जरिए खोल सकते हैं. बता दें कि बदलते समय के साथ लोगों के पास बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठाने के लिए बार-बार बैंक के पास जाने का समय नहीं हैं. ऐसे में आप घर बैठे ही इन सेवाओं का फायदा उठा सकते हैं. अगर आप भी स्टेट बैंक के योनो ऐप के जरिए डिजिटल सेविंग खाता खोलना चाहते हैं तो हम आपको इसे ओपन करने का आसान प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बताते हैं-
स्टेट बैंक ने ट्वीट करके दी जानकारी
आपको बता दें कि डिजिटल सेविंग अकाउंट (Digital Saving Account) खोलने के बारे में जानकारी देते हुए स्टेट बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है कि आप सेविंग अकाउंट कहीं भी किसी भी वक्त खोल सकते हैं. इसके लिए आपको केवल योनो एसबीआई डाउनलोड करना होगा. इसके बाद आप आसानी से स्टेट बैंक का सेविंग खाता खोल सकते हैं.
योनो के जरिए सेविंग अकाउंट खोलने का तरीका-
1. योनो के जरिए सेविंग अकाउंट खोलना एक पेपरलेस प्रोसेस हैं.
2. आपको इसके लिए ब्रांच विजिट करने की जरूरत नहीं पड़ेगा.
3. केवल ओटीपी के जरिए आसानी से ऑथेंटिकेशन किया जा सकता है.
4. इससे आपके लिए बैंकिंग सेवाएं (Banking Facility) आसान बनेगी.
5. आपको वीडियो के जरिए केवाईसी करवा सकते हैं.
योनो के जरिए सेविंग अकाउंट खोलने का आसान प्रोसेस-
- योनो के जरिए डिजिटल बैंक अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले योनो को ओपन करें.
- इसके बाद Apply Now के ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
- इसके बाद eKYC करने के लिए आप अपने मोबाइल, ईमेल आईडी और आधार नंबर सेलेक्ट करें.
- इसके बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करें.
- इसके बाद अपने पैन डिटेल्स (PAN Details) और बाकी पर्सनल डिटेल्स (Personal Details) फील करें.
- इसके बाद इसे आप सब्मिट कर दें.
- आपका डिजिटल सेविंग एसबीआई अकाउंट खुल जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Stock Market Opening: तेजी पर हुई बाजार की ओपनिंग, सेंसेक्स 58250 के ऊपर तो निफ्टी 17400 के पार खुला