SBI Account: एसबीआई में खोलें जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट, ग्राहकों को मिलेंगी कई सुविधाएं!
SBI Zero Balance Account: एसबीआई का यह जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट में ग्राहकों को मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की परेशानी नहीं रहती है, लेकिन इसके साथ ही साथ ही इस खाते कुछ लिमिट्स भी हैं.
SBI Zero Balance Savings Account: एसबीआई (SBI) यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) अपने ग्राहकों के लिए कई तरह की सुविधाएं लेकर आता रहता है. यह तो हम सभी जानते हैं कि किसी भी बैंक में खाता खुलवाने के हमें मिनिमम बैलेंस मेंटेन (Minimum Balance Maintain) करना पड़ता है, लेकिन एसबीआई अपने ग्राहकों को मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की झंझट से मुक्ति देता है. आप बैंक में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खुलवा (SBI Saving Account) के कई बड़े लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
एसबीआई का यह जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट (SBI Zero Balance Savings Account) में ग्राहकों को मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की परेशानी नहीं रहती है, लेकिन इसके साथ ही साथ ही इस खाते कुछ लिमिट्स भी हैं. चलिए हम आपको हम आपको इस खाते के फायदे और लिमिट के बारे में बताते हैं-
अकाउंट का यह है फायदा और लिमिट
इस खाते के नाम से ही पता चलता है कि ग्राहकों को इसमें मिनिमम बैलेंस रखने की अनिवार्यता नहीं है. इसके साथ ही खाते में कितने पैसे जमा करने होंगे इसकी भी अनिवार्यता नहीं हैं. इस खाते के साथ अकाउंट होल्डर को एक डेबिट कार्ड (Debit Card) यानी एटीएम कार्ड (ATM Card) मिलता है जिस पर आपसे कोई सालाना चार्ज नहीं लिया जाता है. इस खाते में आपको किसी तरह का चेक बुक इश्यू नहीं हो सकता है और पैसे आप बैंक विड्रॉल या एटीएम के जरिए ही कर सकते हैं.
अकाउंट बंद करने पर मिलेगा यह लाभ
इस खाते पर ग्राहकों को NEFT/RTGS की सुविधा मिलती है. इसके साथ ही आप इस अकाउंट को बंद कराते हैं या किसी चालू खाते को बंद कराते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको किसी प्रकार का चार्ज नहीं देना होगा.
खाता खुलवाने का नियम
एसबीआई का जीरो बैलेंस अकाउंट (SBI Zero Balance Savings Account) खुलवाने के लिए कुछ खास पात्रता बनाई गई है. अगर किसी व्यक्ति का पहले से सेविंग खाता हैं तो वह नया जीरो बैलेंस अकाउंट नहीं खुलवा सकता है. अगर आप जीरो बैलेंस खाता खुलवाना चाहते हैं तो आपको रेगुलर सेविंग खाते को 30 दिन के अंदर बंद करना होगा. आप एक महीने में 4 बार तक दूसरे बैंक के एटीएम से फ्री में पैसे निकाल सकते हैं.
ये भी पढ़ें-