SCSS: सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम की बढ़ गई ब्याज और निवेश की सीमा! जानिए वरिष्ठ नागरिकों को कितना मिलेगा फायदा
Senior Citizen Savings Scheme: नए वित्त वर्ष की शुरुआत के साथ ही आज से कई वित्तीय रूल्स में बदलाव हुए हैं. यह बदलाव SCSS में भी हुआ है जिससे निवेशकों को दोगुना फायदा मिलने वाला है.
Senior Citizen Savings Scheme: नए वित्त वर्ष 2023-24 की शुरुआत के साथ ही सरकार ने छोटी बचत योजनाओं (Small Saving Scheme) में कई बड़े बदलाव किए हैं. वित्त मंत्रालय ने सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior Citizen Saving Schemes) में निवेश करने वालो लोगों को खुशखबरी देते हुए इसकी ब्याज की दरों में बढ़ोतरी (SCSS Rate of Interest Increases) का ऐलान कर दिया है. यह दरें वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून तक के लिए लागू की गई है. इससे पहले सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों को बजट 2023 में खुशखबरी देते हुए सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम की निवेश सीमा को दोगुना कर दिया था. अब 1 अप्रैल, 2023 से सीनियर सिटीजन इस स्कीम में ज्यादा निवेश कर सकेंगे.
निवेश की सीमा हुई दोगुनी
रिटायरमेंट (Retirement) के बाद भले ही रेगुलर इनकम बंद हो जाती है मगर घर के खर्च तो वैसे ही रहते हैं. ऐसे में सीनियर सिटीजन (SCSS Benefits) इस तरह की स्कीम की तलाश में रहते हैं जिसमें उन्हें सुरक्षित निवेश विकल्प के साथ ही तगड़ा रिटर्न भी प्राप्त हो. ऐसे में सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior Citizen Savings Scheme) सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक छोटी बचत योजना है जिसमें सरकार ने निवेश की सीमा को दोगुना कर दिया है. पहले इस स्कीम में निवेश की सीमा 15 लाख रुपये थी जिसे अब बढ़ाकर 30 लाख रुपये कर दिया गया है. ऐसे में निवेश की सीमा में बढ़त के बाद निवेशकों को अब ज्यादा राशि पर ज्यादा रिटर्न का लाभ मिलेगा.
ब्याज दरों में हुआ इजाफा
देश में महंगाई को काबू करने के लिए रिजर्व बैंक ने पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में कुल 250 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की हैं. इसका असर बैंकों की डिपॉजिट रेट्स पर पड़ा है. ऐसे में छोटी बचत योजनाओं को आकर्षक बनाने के लिए सरकार ने स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों में इजाफे का निर्णय लिया है. इसके बाद सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम की ब्याज दरें वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में बढ़कर 8.20 फीसदी तक पहुंच गई है. वहीं पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की आखिरी तिमाही में यह 8.00 फीसदी था. ऐसे में इसकी ब्याज दरों में पूरे 20 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा हुआ है.
SCSS के खास फीचर्स-
- सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में निवेश करने की मिनिमम उम्र 60 वर्ष हैं.
- इस स्कीम में आप कुल 5 साल के लिए निवेश कर सकते हैं.
- इस स्कीम में निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये की छूट मिलती है.
- इस स्कीम में निवेश करने पर आपको रेगुलर इनकम का लाभ मिलता है.
- इस स्कीम के तहत आप बैंकों के अलावा पोस्ट ऑफिस में भी खाता खुलवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-