नई दिल्लीः मार्केट रेगुलेटर सेबी ने यूनाइटेड स्पिरिट्स मामले में देश से बाहर जा चुके विजय माल्या और 6 अन्य को शेयर बाजार से प्रतिबंधित कर दिया है. माल्या और यूनाइटेड स्पिरिट्स के पूर्व अधिकारी अशोक कपूर को किसी लिस्टेड कंपनी में डायरेक्टर पद लेने से भी रोका गया है. अब माल्या और छह अन्य व्यक्ति शेयर बाजार में किसी तरह का लेनदेन और कारोबार नहीं कर पाएंगे. छह अन्य व्यक्तियों में अशोक कपूर, पी एम मुरली, सौम्यनारायणन, एस एन प्रसाद, परमजीत सिंह गिल और एइनापुर एसआर शामिल हैं.


भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने अपने आदेश में कहा है कि माल्या और 6 अन्य व्यक्ति उसके आगामी आदेश तक डायरेक्ट-इनडायरेक्ट रूप में शेयर बाजार में किसी तरह का लेनदेन, कारोबारी नहीं कर पाएंगे. सेबी के पूर्णकालिक सदस्य एस रमन ने इस बारे में 32 पन्नों का आदेश जारी किया है.


सेबी के पूर्णकालिक सदस्य एस. रमन ने इस बारे में 32 पन्नों का आदेश जारी किया है. सेबी यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड यूएसएल में धन के कथित हेरफेर व अनुचित लेनदेन से जुड़े मामले की जांच कर रहा है. माल्या ने मार्च, 2016 में यूएसएल के निदेशक व चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था. उल्लेखनीय है सेबी ने हाल ही में माल्या, किंगफिशर एयरलाइंस तथा नौ अन्य को 2015 के लोन डिफॉल्ट मामले से जुटे आरोप पत्र में नामित किया है.