SEBI Update: शेयर बाजार के रेग्युलेटर सेबी ने यूट्यूब चैनल का इस्तेमाल कर शेयरों के भाव में हेराफेरी करने वाले लोगों को शेयर बाजार में ट्रेड करने पर बैन लगा दिया है जिसमें बालीवुड एक्टर अरशद वारसी (Arshad Warsi) और उनकी पत्नी मारिया गोरेट्टी (Maria Goretti) भी शामिल हैं. सेबी को कुछ कंपनियों के शेयरों के भाव में हेराफेरीकी शिकायत मिली थी. सेबी ने मामले की जांच के बाद ये फैसला लिया है. 


गुरूवार को अपने आदेश में सेबी ने 31 एंटिटी जिसमें अरशद वारसी, उनकी पत्नी  मारिया गोरेट्टी और साधना ब्रॉडकास्ट के प्रमोटर्स को शेयर बाजार में ट्रेड करने पर बैन लगा दिया है. ये लोग यूट्यूब चैनल पर भ्रामक वीडियो अपलोड कर निवेशकों को खास कंपनियों के शेयर को खरीदने की सलाह देते थे. कंपनी के प्रमोटर श्रेया गुप्ता, गौतम गुप्ता, सौरभ गुप्ता, पूजा अग्रवाल और वरूण मीडिया पर ये बैन लगाया गया है. 


यूट्यूब चैनल्स पर भ्रामक वीडियो अपलोड कर गैरकानूनी तरीके से मुनाफा बनाने पर सेबी ने 41.85 लाख रुपये का जुर्माना भी ठोका है. सेबी ने कहा कि अरशद वारसी ने 29.43 लाख रुपये का मुनाफा बनाया है तो उकी पत्नी को 37.56 लाख रुपये का मुनाफा हुआ है. 


सेबी को ये शिकायत मिली थी कि साधना ब्रॉडकास्ट के शेयर के भाव में हेराफेरी की जा रही है. शेयरों को ऑफलोड कर उसके भाव को प्रभावित किया जा रहा है. शिकायत में कहा गया था गलत सूचनाओं के आधार पर भ्रामक यूट्यूब विडियो अपलोड कर निवेशकों को लुभाने की कोशिश की जा रही है. इस शिकायत के मिलने के बाद अप्रैल से सितंबर 2022 के बीच सेबी ने इस शिकायत की जांच शुरू कर दी. और पाया कि अप्रैल से जुलाई 2022 के बीच साधना ब्रॉडकास्ट के शेयर के भाव और वॉल्यूम में जबरदस्त है. 


सेबी के मुताबिक जुलाई 2022 के दूसरे पखवाडे़ में साधना ब्रॉडकास्ट के बारे में झूठा और भ्रमित करने वाले वीडियो दो यूट्यूब चैनल दि एडवाइजर और मनीवाइज पर अपलोड किए गए.  इन वीडियो में निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा बनाने के लिए साधना के शेयर खरीदने की सलाह दी गई. इन वीडियो के जारी होने के बाद शेयर के भाव और वॉल्यूम में जबरदस्त उछाल देखा गया. यूट्यूब पर अपलोड वीडियो से प्रभावित होकर भारी संख्या में रिटेल निवेशकों ने इस कंपनी के शेयर में निवेश किया. 


इसी दौरान साधना के प्रमोटर्स से लेकर कंपनी के मैनेजमेंट से जुड़े लोगों ने बढ़े हुए दामों पर शेयर्स बेचकर मुनाफा बनाया. यूट्यूब वीडियो में ये भी भ्रम फैलाया गया कि अडानी ग्रुप साधना ब्रॉडकास्ट को खरीदने वाला है और इस डील के बाद कंपनी के मुनाफे में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी. 


यूट्यूब वीडियो में कहा गया कि कंपनी टीवी प्रोडक्शन के अलावा फिल्म बनाने जा रही है और एक अमेरिकी कॉरपोरेशन के साथ 1100 करोड़ रुपये में धार्मिक फिल्म बनाने के लिए करार हुआ है. अमेरिकी कंपनी फिल्म बनाने के लिए निवेश करेगी और फिल्म की राइट्स साधना के पास ही रहेगा. 


ये भी पढ़ें 


LPG Price Hike: चुनावों के बाद एलपीजी सिलेंडर के बढ़ाए गए दाम, महंगाई से परेशान लोगों की और बढ़ेगी मुश्किल