नई दिल्ली: स्टॉक मार्केट रेगुलेटर सेबी 1 करोड़ रुपये के सौदे के लिये ब्रोकर शुल्क कम कर 15 रुपये करने पर विचार कर रहा है. यह अलग अलग बाजार मीडियम से नियामक को मिलने वाले विभिन्न शुल्कों की समीक्षा का हिस्सा है. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ब्रोकर शुल्क में कमी के बावजूद अपनी शुल्क आय में बढ़त की उम्मीद कर रहा है क्योंकि कुछ नये निश्चित फीस लगाई जाएंगी. इसमें मसौदा योजना की व्यवस्था के लिये फाइलिंग फीस और कुछ नियमनों में ढील के लिये आवेदन पर प्रोसेसिंग फीस शामिल हैं.


सूत्रों ने कहा कि सेबी इसी हफ्ते इस प्रस्ताव पर विचार करेगा. प्रस्ताव के तहत बाजार नियामक 1 करोड़ रुपये के सौदों के लिये ब्रोकर शुल्क 20 रुपये से कम कर 15 रुपये करेगा. यह ब्रोकरों और बाजार प्रतिभागियों की लंबे समय से मांग है. इस कदम से सौदे की कुल लागत में कमी आएगी, निवेशकों को लाभ होगा और शेयर बाजार के विकास को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी. इसके अलावा नियामक नियामकीय कामों के लिये लगने वाले अन्य शुल्कों की भी समीक्षा करेगा.