SEBI Board Meeting: सेबी ने शेयरों की ट्रेडिंग का भुगतान उसी दिन करने की योजना तैयार कर ली है. मार्च, 2024 से यह टी+0 नियम लागू हो जाएगा. सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch) ने बताया कि हम शेयरों की खरीद और बिक्री वाले दिन ही पेमेंट की योजना लागू करने जा रहे हैं. इसके ठीक एक साल बाद 2025 में तत्काल पेमेंट का सिस्टम लागू हो जाएगा. इसके बाद यह दोनों ही सिस्टम चलते रहेंगे.
2025 से होने लगेगा तत्काल पेमेंट
मुंबई में सेबी बोर्ड की बैठक के बाद पुरी ने बताया कि ट्रेडिंग से जुड़े इस नियम में बदलाव की मांग काफी समय से की जा रही थी. ब्रोकर्स चाहते थे कि पेमेंट तत्काल हो. इसमें एक घंटे की भी देरी न की जाए. इस संबंध में काफी चर्चा हुई और हमारी प्रगति संतोषजनक है. मार्च, 2024 के अंत तक सेम डे और अगले साल 2025 तक तत्काल पेमेंट की व्यवस्था लागू कर दी जाएगी.
जनवरी से लागू हुआ था टी+1 सेटलमेंट
शेयर ट्रेडिंग के लिए टी+1 सेटलमेंट जनवरी से लागू हुआ था. इसमें आपको ट्रेडिंग के अगले दिन पैसा मिल जाता था. इससे पहले टी+2 सिस्टम लागू था. सेबी चेयरपर्सन ने कहा कि बोर्ड ने डीलिस्टिंग नियमों पर विचार करने के लिए और ज्यादा जानकारी जुटाने के प्रयास भी शुरू कर दिए हैं.
बढ़ते आईपीओ पर दखलंदाजी नहीं
पुरी ने कहा कि सेबी बाजार में बढ़ती आइपीओ की संख्या पर नजर रखे है. मगर, इसमें फिलहाल दखलंदाजी की कोई जरूरत नहीं है. इस हफ्ते 5 कंपनियों के आइपीओ में रिकार्ड 2.6 लाख रुपये के आवेदन मिले हैं. इनमें टाटा टेक्नोलॉजीस, इरेडा, गंधार ऑयल रिफाइनरी, फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज और फेडबैंक सर्विसेज के आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हैं. कंपनियां मार्केट से 7000 करोड़ रुपये इकट्ठे करना चाहती हैं.
एनपीओ आसानी से जुटा सकेंगे पैसा
सेबी ने नाट फॉर प्रोफिट आर्गेनाइजेशंस (एनपीओ) को स्टाक एक्सचेंज के जरिए पैसा जुटाने के लिए नियमों में ढील भी दी है. इसके लिए न्यूनतम राशि को एक करोड़ से घटाकर 50 लाख कर दिया गया है.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin
ये भी पढ़ें