ideaForge IPO: सेबी ने दी ड्रोन कंपनी ideaForge के IPO को मंजूरी, 3 Idiots मूवी में नजर आया था कंपनी का प्रोटोटाइप
ideaForge IPO Update: आइडियाफोर्ज पहली ड्रोन कंपनी होगी जिसकी बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग होगी.

ideaForge IPO: मुंबई बेस्ड ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी (Drone Manufacturing Company) आइडियाफोर्ज (ideaForge) को शेयर बाजार के रेग्युलेटर सेबी (SEBI) ने आईपीओ (IPO) लॉन्च करने की मंजूरी दे दी है. आईपीओ में 300 करोड़ रुपये के फ्रेश यानि नए शेयर्स जारी किए जायेंगे जबकि 48.69 शेयर्स कंपनी के मौजूदा शेयरहोल्डर्स आईपीओ के जरिए बेचेंगे.
सेबी को आइडियाफोर्ज के आईपीओ (ideaForge IPO)को लाने की मंजूरी मिलने के साथ ही बाजार में लिस्टिंग का रास्ता साफ हो गया है. आइडियाफोर्ज पहली ड्रोन कंपनी होगी जिसकी बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग होगी. फऱवरी 2023 में कंपनी ने आईपीओ लॉन्च करने के लिए शेयर बाजार के रेग्युलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्रॉफ्ट पेपर ( DRHP) दाखिल किया था.
आईपीओ से जुटाये गए रकम से कर्ज चुकाने के अलावा वर्किंग कैपिटल के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. ideaForge दिग्गज टेलीकॉम हार्डवेयर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Qualcomm, दिग्गज घरेलू आईटी कंपनी इंफोसिस समेत Florintree Capital Partners समर्थित कंपनी है. आईपीओ में Qualcomm समेत कुछ और निवेशक अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे.
ideaForge डिफेंस और होमलैंड सिक्योरिटी UAV (Unmanned Aerial Vehicles) सेगमेंट की देश की दिग्गज कंपनियों में से एक है जिसकी स्थापना आईआईटी बॉम्बे ( IIT Bombay) के पूर्व छात्र ने की थी. कंपनी के बनाये गए ड्रोन का एक प्रोटोटाइप आमिर खान की फिल्म 3 Idiots में नजर आया था. इस यूएवी को फिल्म में रैंचो नाम के कैरेक्टर ने ठीक किया था और इस भूमिका को आमिर खान ने निभाया था. डीआरडीओ (Defence Research and Development Organization) ) की जब इस यूएवी पर नजर पड़ी तब ड्रोन प्रोजेक्ट ने रफ्तार पकड़ी.
वैसे बीएसई एसएमई इंडेक्स ( BSE SME Index) पर पहले से द्रोणाचार्य एरियल इंनोवेशन लिस्टेड कंपनी है जो ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग करती है. दिग्गज निवेशक शंकर शर्मा कंपनी में निवेशित हैं. दिसंबर 2022 में बीएसई के एसएमई के प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग हुई थी. 54 रुपये प्रति शेयर पर कंपनी आईपीओ लाई थी जिसने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

