क्या होता है सेटलमेंट स्कीम, सेबी स्टॉक ब्रोकर्स के लिए जल्द लाने वाली है ये सुविधा
SEBI: एल्गो ट्रेडिंग को बढ़ावा देने वाले ब्रोकर्स की पहचान कर सेबी ने इन्हें शोकॉज नोटिस जारी किया है और अब सेबी लंबी कानूनी लड़ाई से बचने के लिए एक सेटलमेंट स्कीम लाने की तैयारी में है.

SEBI: भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने स्टॉक ब्रोकर्स के लिए एक सेटलमेंट स्कीम को तैयार किया है. यह स्कीम 110 से ज्यादा ब्रोकर्स को जारी किए गए नोटिस के सॉल्यूशन के तौर पर पेश किया गया है. इन ब्रोकर्स पर एल्गो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स से जुड़े होने का आरोप है. इस लिस्ट में Zerodha, 5Paisa, Motilal Oswal जैसे कई बड़े ब्रोकर्स शामिल हैं.
यह है मामला
सेबी को जानकारी मिली थी कि Tradetron जैसे कई अनरेगुलेटेड प्लेटफॉर्म फिक्स्ड मार्केट रिटर्न का दावा करते हुए ब्रोकर सिस्टम से जुड़कर एल्गो-बेस्ड ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी ऑफर कर रहे हैं. यह सेबी के नियमों के खिलाफ है. जून 2022 में इसके लिए सेबी ने चेतावनी दी थी और इसी साल एक सर्कुलर जारी करते हुए ब्रोकर्स को ऐसे प्लेटफॉर्म्स के साथ रिश्ता तोड़ने का भी निर्देश दिया था. इसके बाद भी कई ब्रोकर्स ऐसे प्लेटफॉर्म्स संग जुड़कर एल्गो ट्रेडिंग को बढ़ावा दे रहे थे. ऐसे 110 ब्रोकर्स की पहचान कर इन्हें शोकॉज नोटिस जारी किया गया है.
सेबी की सेटलमेंट स्कीम
24 मार्च को सेबी की बोर्ड मीटिंग होने वाली है. इसमें सेटलमेंट स्कीम पर बात की जाएगी. लंबी कानूनी लड़ाई से बचने के लिए सेबी इस स्कीम को लाने की तैयारी में है, जिसमें ब्रोकर्स 1-2 लाख रुपये का जुर्माना देकर सेटलमेंट कर सकते हैं. सकीम का फायदा उठाने वाले ब्रोकर्स को सेबी के पास अप्लाई करना होगा.
क्या होता है एल्गो ट्रेडिंग?
बता दें कि एल्गो ट्रेडिंग शेयर बाजार में एक इंवेस्टर के तौर पर काम करता है, जिसका काम निवेशकों को ज्यादा से ज्यादा मुनाफा दिलाना है. एल्गो शब्द एल्गोरिदम से आया है. एल्गो ट्रेडिंग में ट्रेडिंग से जुड़े फैसले इंवेस्टर की जगह सॉफ्टवेयर लेता है और बाय या सेल ऑर्डर प्लेस करता है.
ऐसे एक उदाहरण के तौर पर समझ सकते हैं- अगर आप किसी कंपनी में तब शेयर खरीदना चाहते हैं, जब उसकी कीमत पिछले 100 दिन की औसत से सबसे कम हो. इसके लिए आप एक कम्प्यूटर प्रोग्राम बना सकते हैं, जो शेयर की प्राइस पर नजर रखेगा और जैसे ही कीमत आपकी शर्त के मुताबिक रेंज पर आ जाएगी, तो यह ऑर्डर प्लेस कर देगा. इसी तरह से कीमत हो जाएगी तो बेच दो की रेटिंग दे दी जाती है. सेबी को एल्गो ट्रेडिंग से इसलिए परेशानी है कि कई बार एल्गो डेवलपर्स अधिक रिटर्न का लालच देते हैं, जो सेबी के नियमों का साफ उल्लंघन है.
ये भी पढ़ें:
अब बस 10 दिन बाद यूनिफाइड पेंशन स्कीम होने जा रही शुरू, लाभ उठाने के लिए ये सभी कर सकेंगे अप्लाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

