SEBI On Brickwork Ratings: शेयर बाजार (Stock Market) के रेग्युलेटर ( REgulator) सेबी (SEBI)  ने रेटिंग एजेंसी ब्रिकवर्क रेटिंग्स इंडिया (Brickwork Ratings India) को अपना ऑपरेशन बंद करने का आदेश जारी किया है. सेबी ने ब्रिकवर्क रेटिंग्स इंडिया के रजिस्ट्रेशन को रद्द करते हुए अगले 6 महीने के भीतर एंजेसी को अपने ऑपरेशन को बंद करने को कहा है. सेबी के मुताबिक ब्रिकवर्क रेटिंग्स इंडिया एक रेटिंग एजेंसी के तौर पर कर्तव्यों का निर्वहन करते समय उचित कौशल, देखभाल और परिश्रम का प्रयोग करने में विफल रही है. 


सेबी ने ब्रिकवर्क रेटिंग्स के सर्टिफिकेट ऑफ रजिस्ट्रेशन को रद्द करते हुए एजेंसी के नए बिजनेस हासिल करने में रोक लगा दी है. सेबी ने कहा कि रेटिंग एजेंसी के कामकाज में लगातार लापरवाही सामने आई है. सेबी ने अपने आदेश में कहा कि "सेबी द्वारा किए गए कई निरीक्षणों में बार-बार चूक, ये दर्शाता है कि पहले के निरीक्षणों में जो परिवर्तन करने के सुझाव दिए गए थे और जो मॉनिटरी पेनल्टी लगाया गया था वो  प्रभावी साबित नहीं हुआ है. 


सेबी ने ब्रिकवर्क रेटिंग्स के खिलाफ 2020 में जांच की शुरुआत की थी. और आरबीआई के साथ मिलकर साझा पूंजी बाजार नियामक ने 2020 में क्रेडिट रेटिंग एजेंसी की  निरीक्षण भी किया था. सेबी के आदेश में कहा है कि प्रारंभिक जांच के प्रमुख निष्कर्षों में, गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के डिफॉल्ट की मान्यता में देरी, डिफॉल्ट में डाउनग्रेड करने में विफलता, देरी से भुगतान के बारे में जानकारी प्राप्त करने के बाद भी रेटिंग की समीक्षा करने में विफलता शामिल है. 


सेबी ने निगरानी तंत्र की कमी की ओर भी इशारा किया, जो सटीक रेटिंग प्रदान करने की रेटिंग एजेंसी की क्षमता को बाधित पैदा करता है. जांच में पाया गया कि रेटिंग एजेंसी उचित रेटिंग प्रक्रिया का पालन करने में विफल रही और रेटिंग प्रदान करते समय सभी जरुरी काम करने में भी विफल रही है. 


ये भी पढ़ें 


EPF Interest Credit: नहीं दिख रहा ईपीएफ अकाउंट में ब्याज की रकम! जानें वित्त मंत्रालय ने क्या दी सफाई


Dolly Khanna Portfolio: डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो में शामिल इस शेयर ने दिया 300% का रिटर्न, क्या आपके पास है ये मल्टीबैगर स्टॉक!