SEBI Annual Report: सेबी ने पिछले 11 सालों में सहारा की दो कंपनियों के निवेशकों को कुल 138.07 करोड़ रुपये वापस किए हैं. साथ निवेशकों को रिपेमेंट करने के लिए सेबी ने जो स्पेशल बैंक खाते खोले हैं उसमें 25,000 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम जमा किया किया जा चुका है. सेबी ने अपने सालाना रिपोर्ट में ये खुलासा किया है.
सहारा की दो कंपनियों के ज्यादातर बॉन्ड होल्डर्स के दावा नहीं करने के चलते 2022-23 में सेबी निवेशकों को केवल सात लाख रुपये ही वापस कर सका है. दूसरी ओर सेबी-सहारा रिफंड खाते की जमा रकम बढ़कर 1,087 करोड़ रुपये हो गई. सु्प्रीम कोर्ट ने अगस्त, 2012 में सहारा के तीन करोड़ निवेशकों को ब्याज के साथ उनका पैसा लौटाने का आदेश दिया था. लेकिन 2022-23 में केवल 7 लाख रुपये ही वापस किया जा सका है.
सेबी ने अपने सालाना रिपोर्ट में कहा कि उसे 31 मार्च, 2023 तक 53,687 खातों से जुड़े 19,650 आवेदन मिले हैं. इसमें 48,326 खातों से जुड़े 17,526 आवेदनों के संबंध में ब्याज सहित 138.07 करोड़ रुपये की कुल रकम निवेशकों को वापस लौटाया गया है. बाकी आवेदन सहारा समूह की दो फर्मों - सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉरपोरेशन लिमिटेड (एसआईआरईएल) और सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (एसएचआईसीएल) के डेटा में उनके रिकॉर्ड का पता नहीं लगाने के कारण बंद कर दिए गए.
सेबी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के अलग अलग आदेश के आने के बाद और रेग्यूलेटर के जब्त करने से जुड़े निर्देश आने के बाद 31 मार्च 2023 तक उसे 15,646.68 करोड़ रुपये रिकवर करने में मदद मिली है. इस रकम को 31 अगस्त 2012 को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सरकारी बैंकों में जमा कराया गया. इन बैंकों में कुल जमा रकम 25,163 करोड़ रुपये हो चुका है.
इसी महीने की चार तारीख को सहारा की चार सहकारी समितियां सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में फंसे निवेशकों के पैसे मिलने शुरू हो गए हैं. केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सहारा रिफंड पोर्टल के जरिए पहले चरण में सहारा के 112 निवेशकों के खाते में 10,000 रुपये ट्रांसफर किए हैं. 18 लाख निवेशक इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.
ये भी पढ़ें
Tomato Price Hike: महंगे टमाटर की मार शाकाहारियों पर, जुलाई में 34% महंगी हुई वेजिटेरियन थाली