SEBI: बाजार नियामक सेबी ने अपनी तकनीकी क्षमताओं को बढ़ाने और बाजार की विसंगतियों का जल्द पता लगाने के लिए उपयुक्त तकनीकी समाधान तलाशने पर मार्गदर्शन के लिए गठित सलाहकार समिति में कई बदलाव किए हैं. SEBI ने बताया कि नियामकीय लाभ एवं प्रौद्योगिकी समाधान सलाहकार समिति (अलर्ट्स) का प्रमुख सुनील वाजपेयी को बनाया गया है. वाजपेयी दूरसंचार नियामक ट्राई के प्रमुख सलाहकार (सूचना प्रौद्योगिकी) रह चुके हैं.


दिसंबर 2021 में किया था गठन
आपको बता दें इस सात सदस्यीय समिति का गठन सेबी ने दिसंबर, 2021 में किया था. पहले इसकी कमान माधवी पुरी बुच के पास थी जो अब सेबी की पहली महिला प्रमुख बन चुकी हैं.


कौन-कौन से सदस्य हैं शामिल
समिति के अन्य सदस्यों में डॉयचे बैंक के कॉरपोरेट बैंकिंग टेक्नोलॉजी इंडिया प्रमुख पुनीत नारंग, टीसीएस रिसर्च एंड इनोवेशन के प्रमुख वैज्ञानिक गिरीश केशव पालशिकर, अमेजन के वरिष्ठ डेटा वैज्ञानिक रत्नाकर पांडे, एच2ओ डॉट एआई के वरिष्ठ डेटा वैज्ञानिक रोहन राव, आईसीआईसीआई ग्रुप के अनुपालन प्रमुख सुबीर साहा और सेबी मुख्य महाप्रबंधक (आईएसडी) हरिणी बालाजी शामिल हैं.


जानें क्या है समिति का काम?
यह समिति सेबी के लिए भविष्य की रूपरेखा की सिफारिश करने के साथ ही मौजूदा प्रौद्योगिकी परियोजनाओं में सुधार और विभिन्न आंतरिक प्रणालियों के लिए जरूरतों का खाका तैयार करने में नियामक का मार्गदर्शन करेगी.


यह भी पढ़ें:
Aadhaar Card से जुड़ी कोई भी है समस्या तो फोन में सेव कर लें ये नंबर, तुरंत दूर मिलेगा समाधान


SBI समेत Axis Bank और Kotak Bank ने महंगा किया लोन, जानें कितनी बढ़ गई आपकी EMI?