SEBI Report on Adani Group: भारत का शेयर बाजार रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया-सेबी (SEBI) आज अडानी समूह पर की गई अपनी जांच रिपोर्ट को सुप्रीम कोर्ट में जमा कर सकता है. अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडानी समूह के ऊपर आरोप लगाए थे जिसके बाद कई घटनाक्रम हुए और सुप्रीम कोर्ट ने सेबी को इस मामले में जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था.
सुप्रीम कोर्ट ने 14 अगस्त को सुनवाई का दिन तय किया था
सुप्रीम कोर्ट में अडानी-हिंडनबर्ग मामले की सुनवाई अगस्त महीने के लिए टाली गई थी जिसके बाद 14 अगस्त को मामले की सुनवाई का दिन तय किया गया था. 11 जुलाई को मामले की सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने सेबी की जांच के स्टेटस के बारे में पूछा था जिसके जवाब में सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने बताया था कि सेबी के पास जांच पूरा करने के लिए अगस्त तक का समय है.
सेबी दे सकता है फाइनल रिपोर्ट
सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया की जांच से संबंधित जानकारी रखने वाले सूत्रों का कहना है कि ये सेबी की ओर से अडानी समूह पर हिंडनबर्ग मामले की फाइनल रिपोर्ट होगी और इसके बाद नियामकीय जांच पूरी हो जाएगी. सेबी के पास इस जांच रिपोर्ट को सौंपने के लिए खासा समय था और इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने समय देते वक्त कहा था कि ये जांच रिपोर्ट फाइनल होनी चाहिए.
24 जनवरी 2023 को अडानी के खिलाफ हिंडनबर्ग समूह ने जारी की थी रिपोर्ट
जनवरी के चौथे हफ्ते में 24 जनवरी 2023 को हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट ने अडानी समूह पर हेराफेरी के जरिए कंपनियों के शेयरों को भगाने का आरोप लगाने वाली रिपोर्ट जारी की थी. इसके बाद अडानी समूह के स्टॉक्स में भारी गिरावट देखी जाने लगी और अगले एक महीने में अडानी समूह के स्टॉक्स 85 फीसदी तक नीचे जा फिसले. इतना ही नहीं अडानी समूह को 20,000 करोड़ रुपये के अडानी एंटरप्राइजेज के मेगा एफपीओ को लॉन्च करने के बाद वापस लेना पड़ा.
ये भी पढ़ें