बाजार नियामक सेबी ने कथित अनियमितता को लेकर कई मार्केट एक्सपर्ट के खिलाफ जांच की शुरुआत की है. बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार, नियामक की जांच जिन मार्केट एक्सपर्ट के खिलाफ शुरू हुई है, उनमें विभिन्न बिजनेस न्यूज चैनलों पर दिखाई देने वाले संजीव भसीन भी शामिल हैं.


कथित तौर पर हेराफेरी का मामला


बताया जा रहा है कि नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) बाजार में कथित हेराफेरी करने की जांच कर रहा है. इस बारे में सेबी ने कुछ दिनों पहले एक ऑर्डर जारी किया था और टेलीविजन पर शेयरों के बारे में सुझाव देने वाले विभिन्न विशेषज्ञों की जांच करने की जानकारी दी थी. संजीव भसीन के खिलाफ उसी आदेश के तहत जांच शुरू हुई है.


आईआईएफएल सिक्योरिटीज के साथ कर रहे थे काम


संजीव भसीन पहले ब्रोकरेज फर्म आईआईएफएल सिक्योरिटीज के साथ भी जुड़े रह चुके हैं. आईआईएफएल सिक्योरिटीज ने एक बयान जारी कर कहा है- संजीव भसीन कांट्रेक्ट के आधार पर आईआईएफएल सिक्योरिटीज के साथ एक कंसल्टेंट के तौर पर जुड़े हुए थे. उनका कांट्रेक्ट 30 जून 2024 को समाप्त होने वाला था, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने समय से पहले कांट्रेक्ट रद्द कर दिया था. उनका कांट्रेक्ट 17 जून 2024 से समाप्त हो चुका है.


कंपनी ने कहा- नहीं थे बोर्ड का हिस्सा


ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि उसके फॉर्मर कंसल्टेंट ने सेबी के जांच के बारे में उसे जानकारी दी है, लेकिन उसके डिटेल्स को साझा नहीं किया है. ऐसे में कंपनी ने मामले पर विशेष टिप्पणी करने में असमर्थता जाहिर की है. आईआईएफल सिक्योरिटीज ने साथ में ये भी साफ किया है कि भसीन उसके या उसके समूह की किसी अन्य कंपनी के निदेशक मंडल का हिस्सा नहीं रहे हैं.


इनके ऊपर लगा था बाजार से प्रतिबंध


इससे पहले सेबी ने इसी साल 10 एंटिटीज को सिक्योरिटी मार्केट से प्रतिबंधित कर दिया था, जिनमें मार्केट एक्सपर्ट, रिसर्च एनालिस्ट और टीवी चैनल पर आने वाले गेस्ट शामिल थे. सेबी ने वह कार्रवाई भोले-भाले निवेशकों को प्रभावित करने वाली फ्रॉडलेंट एक्टिविटीज को लेकर की थी. सेबी का कहना था कि संबंधित लोगों ने निवेशकों को गलत तरीके से प्रभावित कर लगभग 7.5 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है.


ये भी पढ़ें: सिर्फ 883 रुपये में करें हवाई सफर, ये विमानन कंपनी लेकर आई धमाका ऑफर