SEBI Action On Financial Influencers: अनरजिस्टर्ड फाइनैंशियल इंफ्लुएंसर्स (Financial Influencers) या फिर ऐसे फाइनैंशियल इंफ्लुएंसर्स जो इवेस्टमेंट को लेकर सुझाव देते हैं ऐसे लोगों को रेग्यूलेट करने की तैयारी है. शेयर बाजार के रेग्यूलेटर सेबी जल्द ही फाइनैंशियल इंफ्लुएंसर्स को लेकर नियम और गाइडलाइंस बनाने के लिए ड्रॉफ्ट और डिस्कशन पेपर जारी करने वाला है.


हाल ही में इनकम टैक्स विभाग ने 35 सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स को करोड़ों रुपये के टैक्स नहीं चुकाने के लिए नोटिस भेजा है. पिछले हफ्ते ही केरल में 13 यूट्यूबर्स के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया गया है. सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने सेबी बोर्ड की बैठक के बाद प्रेस कॉंफ्रेंस में कहा कि हम फाइनैंशियल इंफ्लुएंसर्स को रेग्यूलेट करने के लिए ड्रॉफ्ट पेपर जारी करेंगे जिस पर लोगों से सुझावें मांगी जाएगी. उन्होंने कहा कि ड्रॉफ्ट पेपर स्टेकहोल्डर्स के कमेंट के लिए अगले कुछ महीनों में तैयार हो जाएगा. 


सेबी चेयरपर्सन ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति निवेशकों को निवेश और मार्केट को लेकर शिक्षित करता है तो हमें कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन अगर कोई व्यक्ति जो सेबी में रजिस्टर्ड नहीं है वो भ्रामक निवेश की सलाह देता है तो हमें इससे परेशानी है. 


देश में कई ऐसे अनरजिस्टर्ड फाइनैंशियल इंफ्लुएंसर्स हैं जो निवेशकों को निवेश के सुझाव देकर भारी भरकम कमाई कर रहे हैं और बाजार को प्रभावित कर रहे हैं. ऐसे कई फाइनैंशियल इंफ्लुएंसर्स यूट्यूब, इंस्ट्राग्राम, टेलीग्राम, वॉह्टसएप और ट्विटर पर निवेशकों को सुझाव देते नजर आते हैं. सेबी लगातार निवेशकों को इन सोशल मीडिया में दिए जाने वाले सुझावों के झांसे में नहीं आने की नसीहत देती रही है.  


इससे पहले भी फरवरी महीने में सेबी की बोर्ड बैठक के बाद होलटाइम सदस्य अनंत नारायण गोपालकृष्णन ने फाइनैंशियल इंफ्लुएंसर्स को लेकर हम एक डिस्कशन पेपर जारी करेंगे जिसपर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स और अनियमित निवेश सलाहकारों के अवांछित वित्तीय सलाह को नियंत्रित करने खातिर प्रभावी उपाय करने के लिए इनपुट मांगे जाएंगे. 


ये भी पढ़ें 


SEBI Board Meet: सेबी का बड़ा फैसला, अब 3 दिनों में होगी IPO की लिस्टिंग, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के लिए सख्त किया डिस्क्लोजर नियम