Financial Influencers: सोशल मीडिया (Social Media) लोगों के साथ संवाद करने और अपनी बात पहुंचाने का सबसे बड़ा माध्यम बन चुका है. ऐसे में कई फाइनैंशियल इंफ्लुएंसर्स  (Financial Influencers) इन दिनों सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को फाइनैंशियल एडवाइस (Financial Advice) देने का काम करते हैं. इन सुझावों के झांसे में आकर कई बार निवेशक अपनी गाढ़ी कमाई गंवा देते हैं. लेकिन शेयर बाजार के रेग्युलेटर सिक्योरिटीज एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने फाइनैंशियल इंफ्लुएंसर्स के बढ़ते बेस को देखते हुए इन पर निगरानी रखने के लिए गाइडलाइंस बनाने की तैयारी में है. 


फाइनैंशियल इंफ्लुएंसर्स  पर शिकंजा!
सेबी के मेंबर एस के मोहंती ने मुंबई में कॉरपोरेट गवर्नेंस से जुड़े कार्यक्रम में कहा कि हम गाइडलाइंस बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं. दरअसल कोरोना महामारी ( Covid 19 Pandemic) के बाद शेयर बाजार में रिटेल निवेशकों ( Retail Investors) की तादाद बढ़ी है तो उसी प्रकार फाइनैंशियल और इवेंटस्टमेंट एडवाइस देने वाले ऑनलाइन फाइनैंशियल इंफ्लुएंसर्स  की संख्या भी तेजी से बढ़ी है. ये फाइनैंशियल इंफ्लुएंसर्स  ऐसे सुझाव देने के लिए अधिकृत नहीं हैं बावजूद इसके वे सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को निवेश को लेकर सुझाव देते हैं. 


भूमिका रही है संदिग्ध
बीते एक साल में स्टार्टअप टेक कंपनियों के आईपीओ और स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के दौरान इन फाइनैंशियल इंफ्लुएंसर्स की भूमिका बेहद संदिग्ध रही है. कंपनियों ने अपने शेयरों के रेट भगाने के लिए इन फाइनैंशियल इंफ्लुएंसर्स  को पैसे देती है और ये फाइनैंशियल इंफ्लुएंसर्स निवेशकों को इन कंपनियों में निवेश करने का सुझाव देते हैं. 


फाइनैंशियल इंफ्लुएंसर्स का बढ़ा प्रभाव
सेबी के नियमों के मुताबिक फाइनैंशियल एडवाइजर्स को खुद को रजिस्टर कराना होता है. देश में 1300 से ज्यादा फाइनैंशियल एडवाइजर्स मौजूद हैं. फाइनैंशियल इंफ्लुएंसर्स के बढ़ते प्रभाव ने सेबी की भी चिंता बढ़ा दी है. 2021-22 में फाइनैंस और क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े कंटेट में फाइनैंशियल इंफ्लुएंसर्स और सेलीब्रिटी द्वारा 415 उल्लंघन का का मामला सामने आया है. हाल में सेबी प्रमुख ने भी फाइनैंशियल इंफ्लुएंसर्स को लेकर अपनी चिंता जाहिर की थी. 


ये भी पढ़ें 


Paytm Share Crash: पेटीएम के शेयर में 10 फीसदी की बड़ी गिरावट, दिग्गज निवेशक ने ब्लॉक डील में बेचे 1700 करोड़ रुपये के शेयर्स