अनिल अंबानी पर आई एक और मुसीबत, SEBI ने इस कंपनी पर की बड़ी कार्रवाई
SEBI ने अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए कंपनी के बैंक खाते, डीमैट अकाउंट और म्यूचुअल फंड होल्डिंग्स को कुर्क करने का आदेश दिया है.
उद्योगपति अनिल अंबानी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. उनकी कंपनियों पर अक्सर विवाद और नियामकीय कार्रवाई के बादल मंडराते रहते हैं. अब उनकी कंपनी रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट (RBEP एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड) को भारतीय बाजार नियामक सेबी (SEBI) की सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ा है.
सेबी ने कुर्क किए बैंक और डीमैट खाते
सेबी ने रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए कंपनी के बैंक खाते, डीमैट अकाउंट और म्यूचुअल फंड होल्डिंग्स को कुर्क करने का आदेश दिया है. यह कार्रवाई कंपनी पर 26 करोड़ रुपये का बकाया वसूलने के लिए की गई है. इस राशि में ब्याज और वसूली लागत भी शामिल है. सेबी ने संबंधित बैंकों, डिपॉजिटरी और म्यूचुअल फंड को निर्देश दिया है कि वे इन खातों से किसी भी प्रकार की निकासी की अनुमति न दें.
पैसे के डायवर्जन का मामला
14 नवंबर को सेबी ने रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट को नोटिस जारी किया था, जिसमें कंपनी पर रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (RHFL) के धन को अवैध रूप से डायवर्ट करने के आरोप लगाए गए थे. नोटिस में कंपनी को निर्देश दिया गया था कि वह 15 दिनों के भीतर 26 करोड़ रुपये की बकाया राशि जमा करे. हालांकि, कंपनी ने इस आदेश का पालन नहीं किया. इसके बाद सेबी ने कुर्की आदेश जारी करते हुए बकाया राशि वसूलने के लिए कड़े कदम उठाए.
कंपनी के अकाउंट्स की निगरानी बढ़ी
सेबी ने संबंधित संस्थानों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि कुर्क खातों से न तो कोई निकासी हो और न ही इनमें किसी तरह का लेन-देन किया जाए. सेबी ने स्पष्ट किया कि यह कदम बकाया राशि की वसूली के लिए जरूरी है.
यह पहली बार नहीं है जब अनिल अंबानी की किसी कंपनी को सेबी की सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ा हो. इससे पहले भी उनकी कई कंपनियों पर नियामकीय नियमों के उल्लंघन और पैसे की हेराफेरी के आरोप लग चुके हैं.
ये भी पढ़ें: इन गलतियों की वजह से स्टॉक मार्केट में डूब जाते हैं 70 फीसदी लोगों के पैसे, रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा