SEBI Update: शेयर बाजार में वो दिन दूर नहीं कि शेयरों खरीदने पर डिमैट खातों में शेयरों के क्रेडिट होने या शेयर बेचने पर खाते में फंड क्रेडिट के ट्रांजैक्शन के लिए निवेशकों को इंतजार करना नहीं पड़ेगा. शेयर बाजार के रेग्यूलेटर सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया, आपके इंस्टैंट कॉफी के समान शेयर बाजार में त्वरित ट्रांजैक्शन सेटलमेंट (Quick Transaction Settlement) को लागू करने की दिशा में काम कर रहा है. सेबी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कि शेयर बाजार में इंस्टैंट सेटलमेंट ट्रांजैक्शन (Instantaneous Settlement of Stock Market Transactions) अब दूर नहीं है.   


माधबी पुरी बुच ने कहा कि ट्रांजैक्शन सेटलमेंट के समयसीमा में सुधार लाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सेबी अलग अलग पार्टियों के साथ बातचीत कर रही है. सेबी चीफ ने कहा कि एएसबीए (ASBA) के जरिए 4 दिनों के लिए 6 लाख करोड़ रुपये पैसा रूट होता है इससे निवेशकों को सालाना 260 करोड़ रुपये की बचत हो रही है. उन्होंने कहा कि ट्रेडिंग के लिए ASBA जैसे सिस्टम के अपनाने के चलते निवेशकों को बहुत फायदा हो रहा है. उन्होंने कहा कि 2300 करोड़ रुपये ब्याज के रूप में निवेशकों को वापस जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस इकोसिस्टम में सुधार होने से निवेशकों को और भी बचत होगी. 


सेबी चेयरपर्सन ने कहा कि  T+1 सेटलमेंट अपनाने वाला भारत पूरी दुनिया के पहले देशों में शामिल है. उन्होंने कहा कि सभी शेयरों के  लिए  T+1 सेटलमेंट को लागू कर दिया गया है. इसका मतलब ये हुआ कि कोई भी निवेशक शेयर खरीदता है तो उसके अगले ही दिन उसके डिमैट खाते में शेयर्स ट्रांसफर कर दिए जाते हैं या फिर कोई निवेशक शेयर बेचता है तो अगले ही दिन उसके बैंक खाते में पैसे क्रेडिट कर दिए जाते हैं. सेबी चीफ ने कहा कि इसके चलते 10,000 करोड़ रुपये का मार्जिन फौरन वापस सिस्टम में वापस आ जा रहा है. 


सेबी ने न्यू टेक कंपनियों की मांग पर आईपीओ की मंजूरी के लिए सेबी के पास गोपनीय ट्रॉफ्ट डॉक्यूमेंट फाइल करने की इजाजत दे दी है. उन्होंने कहा कि कंपनियां ऐसा कर सकती है और जब उन्हें भरोसा होगा और बाजार को परखने के बाद आईपीओ जारी कर सकती हैं. सेबी चीफ ने कहा कि 29 जुलाई 2023 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन 33,000 करोड़ रुपये डेट बैकस्टॉप फंड को लॉन्च करेंगी. 


ये भी पढ़ें 


EPFO News: 5 करोड़ ईपीएफ खाताधारकों के लिए खुशखबरी, जल्द आएगा खाते में वित्त वर्ष 2022-23 के ब्याज का पैसा