(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Hallmarking Of Gold Jewellery: एक जून 2022 से होगी गोल्ड ज्वैलरी के हॉलमार्किंग के दूसरे चरण की शुरुआत
Gold Jewellery Hallmark: हॉलमार्किंग को अनिवार्य किया जा रहा है. पहले जून से सोने के ज्वैलरी पर अनिवार्य हॉलमार्किंग के दूसरे चरण की शुरुआत होगी.
Hallmarking Of Gold Jewellery: सोने की हॉलमार्किंग के दूसरे चरण की शुरुआत पहली जून 2022 से शुरू होगा. सोने की ज्वैलरी पर हॉलमार्किंग शुद्धता की गारंटी मिलती है. सरकार गोल्ड ज्वैलरी पर हॉलमार्किंग को प्रोत्साहित कर रही है. यही वजह है कि हॉलमार्किंग को अनिवार्य किया जा रहा है. पहले जून से सोने के ज्वैलरी पर अनिवार्य हॉलमार्किंग के दूसरे चरण की शुरुआत होगी.
1 जून से हॉलमार्किंग के दूसरे चरण की शुरुआत
सोने के आभूषणों पर अनिवार्य हालमार्किंग के दूसरे चरण में तीन अतिरिक्त कैरेट (20, 23 और 24) की हॉलमार्किंग की जाएगी जिसमें 13 राज्यों के 32 नए जिले शामिल किए जाएंगे. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने बताया कि इस संबंध में आदेश नोटिफाई कर दिया गया है. मंत्रालय के मुताबिक, हॉलमार्किंग ऑफ गोल्ड ज्वैलरी एंड गोल्ड आर्टिफैक्ट्स (संशोधन) ऑर्डर, 2022 के तहत अनिवार्य हॉलमार्किंग का दूसरा चरण 01 जून, 2022 से लागू होगा. इसमें कहा गया, "केंद्र ने 04 अप्रैल, 2022 को आदेश को अधिसूचित किया कर दिया था.
256 जिलों में हॉलमार्किंग लागू
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने कहा कि, "नोडल एजेंसी भारतीय मानक ब्यूरो (बीआइएस) ने पहले चरण के तहत 256 जिलों में अनिवार्य हॉलमार्किंग को सफलतापूर्वक लागू किया जा चुका है. सोने की ज्वैलरी की हॉलमार्किंग की शुरुआत पहले चरण के साथ 23 जून, 2021 से की गई. अब हर दिन तीन लाख से ज्यादा गोल्ड ज्वैलरी की हॉलमार्किंग की जाती है. बीआइएस ने चिह्नित केंद्रों पर सामान्य उपभोक्ताओं के लिए बिना हॉलमार्क वाले आभूषणों की गुणवत्ता पता करने का भी प्रविधान किया गया है.
जानिए BIS Care App की खासियत
भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने एक ऐसा एप ( BIS Care App) बनाया है, जो पल में आपको यह बता देगा कि जो सोने की ज्वेलरी आप खरीद रहे हैं उसकी हॉलमार्किंग असली या ना नकली. किसी भी वस्तु की गुणवत्ता और उसकी प्रमाणिकता बताने वाली संस्था Bureau of Indian Standards ने BIS Care App नाम से एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है जिसे Play Store से डाउनलोड किया जा सकता है. इस ऐप की मदद से आप आसानी से किसी भी सामान की हॉलमार्किंग या ISI मार्क की जांच कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी करते समय इन बातों का जरुर रखें ध्यान!
Akshaya Tritiya 2022: इस साल अक्षय तृतीया पर बढ़िया खरीदारी की उम्मीद, 2019 का आंकड़ा हो सकता है पार