SBI vs Post Office Interest Rate : आज के ज़माने में इंसान के इतने खर्चे बढ़ गए है कि आम आदमी थोड़ी सी भी बचत नहीं कर पाता है. और अगर करने की कोशिश भी करें तो उसके पास अच्छा और बेहतर चुनने के विकल्पो में से चयन करना मुश्किल है. आपको बता दे कि जब भी आप निवेश के बारे में सोचते हो तो सबसे पहले फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) यानी एफडी का नाम सामने आता हैं. निवेश करने के लिहाज से एफडी (FD) बेहतर विकल्प है, जिसमें गारंटी के साथ रिटर्न जरूर मिलता है. 


SBI और Post Office के FD रिटर्न को समझे
आपको बता दे कि सेविंग अकाउंट (Saving Account) के मुकाबले ज्यादा रिटर्न मिलता है. देश के प्रमुख बैंक एसबीआई (SBI) और पोस्ट ऑफिस (Post Office) फिक्स्ड डिपॉजिट की तरफ ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अलग-अलग ऑप्शन पेश किये गए हैं. इसमें आपको एफडी में ब्याज दरों की तुलना करके समझा रहे है, और आप देख सकते है, कि आपके लिए किस में इन्वेस्टमेंट करना सही है.


SBI में देखें क्या है FD Rates 
एसबीआई ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर पिछली बार 14 जून, 2022 को अपनी ब्याज दरों में संशोधन किया गया था. इस संशोधन के बाद बैंक अब आम जनता के लिए 2.90 फीसदी से लेकर 5.50 फीसदी तक और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.40 फीसदी से लेकर 6.30 फीसदी तक की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है.


ऐसे समझे ब्याज दर 
7 दिन से 45 दिन- 2.90 %
46 दिन से 179 दिन- 3.90 %
180 दिन से 210 दिन- 4.40 %
211 दिन से 1 साल से कम- 4.60 %
1 साल से 2 साल से कम के लिए- 5.30 %
2 साल से 3 साल से कम के लिए- 5.35 %
3 साल से 5 साल से कम के लिए- 5.45 %
5 साल से 10 साल – 5.50 %


Post Office ये मिलेगी ब्याज 
आपको बता दे कि बैंकों के अलावा आप पोस्ट ऑफिस (Post Office) में भी एफडी करा सकते हैं. जिसे पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (Time Deposits) कहा जाता है. पोस्ट ऑफिस के टाइम डिपॉजिट में आप 1 साल से 5 साल तक के लिए पैसे जमा करा सकते हैं. पोस्ट ऑफिस में 1 साल, 2 साल या 3 साल की अवधि वाले टाइम डिपॉजिट पर 5.5% ब्याज मिलता है. इसमें 5 साल के लिए निवेश करने पर जमाकर्ताओं को 6.7% ब्याज मिलता है.



ये भी पढ़ें


Top Global Bank List: विलय के बाद दुनिया का छठा सबसे बड़ा बैंक होगा HDFC Bank, चौथा स्थान भी नहीं है दूर!


Highest Tax Payer: थलाइवा रजनीकांत को टैक्स विभाग ने किया सम्मानित, बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने साझा की तस्वीरें