जब भी बिहार की बात आती है तो लोगों के दिमाग में सबसे पहले गरीबी, बेरोजगारी या काम के लिए अपना घर छोड़ते लोगों की तस्वीरें आती हैं. लेकिन, अगर हम कहें कि इसी बिहार से ऐसे-ऐसे रईस लोग आते हैं, जो दुनिया में अपना लोहा मनवाते हैं तो आप क्या कहेंगे.
वेदांता ग्रुप के मालिक अनिल अग्रवाल को तो सब जानते हैं. भारत के टॉप रईसों में उनका नाम गिना जाता है. वह भी बिहार से ही हैं, लेकिन आज हम जिस महिला की बात कर रहे हैं, वह बिहार की बहू हैं और देश की एक बड़ी कंपनी की मालकिन हैं. हाल ही में इन्होंने मुंबई में 185 करोड़ रुपये का पेंटहाउस खरीदा है.
कहां खरीदा 185 करोड़ का घर
हम जिस महिला की बात कर रहे हैं, उनका नाम है सीमा सिंह. हाल ही में सीमा सिंह ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक शानदार पेंटहाउस खरीदा, जिसकी कीमत 185 करोड़ रुपये है. मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, सीमा सिंह का ये घर बॉलिवुड के किंग खान शाहरुख खान के घर मन्नत की कीमत से बस 15 करोड़ रुपये कम है. शानदार घर के साथ-साथ सीमा सिंह ने 9 गाड़ियों के लिए पार्किंग स्पेस भी खरीदी है. इसके लिए, उन्होंने 9.25 करोड़ रुपये चुकाए हैं. चलिए, अब आपको बताते हैं सीमा सिंह बिहार के किस परिवार की बहू हैं.
सीमा सिंह का बिहार से रिश्ता
सीमा सिंह बिहार के जहानाबाद के रहने वाले संप्रदा सिंह और वासुदेव नारायण सिंह की बहू हैं. ये दोनों लोग अल्केम लैबोरेट्रीज नाम की एक कंपनी के प्रमोटर हैं. मौजूदा समय में सीमा सिंह ही इस कंपनी की देखरेख कर रही हैं. आपको बता दें, अल्केम लैबोरेट्रीज एक पब्लिक लिस्टेड कंपनी है, यानी यह भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट है और लोग इस कंपनी के शेयर आसानी से खरीद सकते हैं.
कितने का है अल्केम लैबोरेट्रीज का शेयर
अल्केम लैबोरेट्रीज (Alkem Laboratories) BSE और NSE दोनों पर लिस्ट है. मौजूदा समय में अल्केम लैबोरेट्रीज के एक शेयर की कीमत 5336 रुपये है. वहीं, इस कंपनी के मार्केट कैप की बात करें तो यह 63,800 करोड़ रुपये है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: Gold Price Hike: गोल्ड की कीमत आसमान पर ले जा रहा चीन, ड्रैगन क्यों खरीद रहा इतना सोना?