Air India Sale Details : घाटे में चल रही एयर इंडिया (Air India) को पहले ही सरकार ने टाटा ग्रुप को बेच दी है. अब केंद्र की मोदी सरकार ने एयर इंडिया (Air India) से अलग हुईं दो सहायक कंपनियों एआईएएसएल (AIASL) और एआईईएसएल (AIESL) के निजीकरण की प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया है. 


बैठको का दौर शुरू 


निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (Department of Investment and Public Asset Management -DIPAM) ने एआईएएसएल (AIASL) और एआईईएसएल (AIESL) में निवेशकों की दिलचस्पी का पता लगाने के लिए सरकार की ओर से बैठकें और रोड शो शुरू कर दिए गए हैं. आपको बता दे कि सरकार की ओर से जल्द ही इच्छुक बोलीदाताओं से ईओआई आमंत्रित किया जाएगा.


टाटा ने खरीदी एयर इंडिया


केंद्र सरकार ने कर्ज में डूबी एयर इंडिया  (Air India) को पिछले 2021 अक्टूबर में टाटा समूह को 18,000 करोड़ रुपये में बेचा था. इस तरह जनवरी माह में एयर इंडिया पूरी तरह टाटा को सौंप दी. एयर इंडिया की 4 सहायक कंपनियां - एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (Air India Airport Services Limited -AIASL), एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड-एआईईएसएल Air India Engineering Services Limited- AIESL), एलायंस एयर एविएशन लिमिटेड-एएएएल (Alliance Air Aviation Limited-AAAL) और होटल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड-एचसीआई (Hotel Corporation of India Limited -HCI) - इस सौदे का हिस्सा नहीं थीं. 


एयर इंडिया पर था कर्ज


टाटा समूह ने सरकार से एयर इंडिया को 18,000 करोड़ रुपये में 27 जनवरी,2022 को ख़रीदा था. इस सौदे में एयर इंडिया के कुल कर्ज 61,562 करोड़ रुपये में से 15,300 करोड़ रुपये टाटा समूह को ट्रांसफर किए थे. बाकी का 75 प्रतिशत करीब 46,000 करोड़ रुपये एआईएएचएल को ट्रांसफर किए गए थे.


पहले ही बोला था बेचना होगी


लगभग 15,000 करोड़ रुपये मूल्य की इन सहायक कंपनियों और गैर-प्रमुख संपत्तियों को एक एसपीवी-एयर इंडिया एसेट्स होल्डिंग लिमिटेड (Air India Assets Holding Limited-AIAHL) में स्थानांतरित कर दिया गया है. सरकार ने तब कहा था कि इन सहायक कंपनियों और गैर-प्रमुख संपत्तियों बाद में बेचा जाएगा. इसी क्रम में दीपम ने एआईएएसएल और एआईईएसएल के निजीकरण के लिए निवेशक बैठकों का आयोजन किया जा रहा है. 


ये भी पढ़ें : 


SBI ग्राहकों के लिए खुशख़बरी, अब इस सर्विस के लिए नहीं लगेगा पैसा, बैंक ने हटाया चार्ज


Ola Jobs Cut: 200 इंजीनियरों को नौकरी से निकाल सकती है ओला, जानें क्या है वजह