Hurun India Rich List 2024: हुरुन रिच लिस्ट 2024 ने साल 2024 के भारत के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट के मुताबिक, दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति अमीरी के मामले में अपने साथी सेनापति गोपालकृष्णन से पीछे हैं. सेनापति गोपालकृष्णन कंपनी के को फाउंडर हैं. पिछले सप्ताह जारी की गई लिस्ट के मुताबिक, गोपालकृष्णन की कुल संपत्ति 38,500 करोड़ रुपये है. वहीं, नारायण मूर्ति की नेट वर्थ 36,600 करोड़ रुपये है. दोनों देश के टेक दिग्गजों की अमीरों की लिस्ट में चौथे और पांचवें स्थान पर हैं. वहीं, नारायण मूर्ति भारत के 69वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं.


कौन हैं सेनापति गोपालकृष्णन


दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस के सह संस्थापकों में से एक हैं सेनापति ‘क्रिस’ गोपालकृष्णन. उन्होंने सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर अपनी सेवाएं 2007 से 2011 के बीच दी हैं. इसके अलावा 2011 से 2014 के बीच वह कंपनी के वाइस चेयरमैन के पद पर भी रहे हैं. वह 69 साल के हैं. वह फिलहाल Axilor Ventures नाम की स्टार्टअप कंपनी के चेयरमैन हैं. उन्होंने कंपनी स्टार्टअप कंपनियां जैसे गुडहोम, कागज और एनकैश में निवेश किया हुआ है. सेनापति गोपालकृष्णन कंपनियों में निवेश के साथ ही अपने परोपकारी कार्यों के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपनी पत्नी सुधा गोपालकृष्णन के साथ मिलकर प्रतीक्षा नाम का ट्रस्ट शुरू किया है, जो ब्रेन रिसर्च के कार्य पर फोकस करता है.


वह आईआईटी मद्रास और आईआईटी बेंगलोर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में भी शामिल हैं. उन्हें देश का तीसरे सबसे बड़ा नागरिक सम्मान पद्म विभूषण भी 2011 में दिया गया था. वह IIIT, बेंगलुरु के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के चेयरमैन की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं. इसके साथ ही वह चेन्नई मैथमेटिकल इंस्टीट्यूट के बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज में भी शामिल हैं.


बाद में की इंफोसिस की स्थापना


सेनापति गोपालकृष्णन इंफोसिस के सह संस्थापकों में से एक हैं. इसके अलावा नारायण मूर्ति, नंदन नीलेकणि, एसडी शिबूलाल, के दिनेश और एनएस राघवन भी इंफोसिस के फाउंडिंग मेंबर हैं. कंपनी के स्थापना के वक्त उसके पास केवल 20 हजार रुपये थे. मगर, आज यह दुनिया की दिग्गज आईटी कंपनियों में शामिल है. इसकी मार्केट वैल्यू 80 बिलियन डॉलर यानी 67,000 करोड़ रुपये से अधिक है. 


ये भी पढ़ें


PN Gadgil Jewellers IPO: पीएन गाडगिल ज्वैलर्स का खुला आईपीओ, GMP दे रहा 50 फीसदी कमाई के संकेत