Senco Gold Listing: ज्वेलरी रिटेल कंपनी सेनको गोल्ड की शुक्रवार 14 जुलाई, 2023 को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग होगी. और इस बात पूरे आसार हैं ये लिस्टिंग धमाकेदार रह सकती है. सेनको गोल्ड के ग्रे मार्केट प्राइस को देखें तो माना जा रहा है कि आईपीओ 35 से 40 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है. सेनको गोल्ड के आईपीओ को निवेशकों की तरफ से शानदार रेस्पांस देखने को मिला था. यानि जीएमपी को देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि शेयर 440 रुपये के करीब स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हो सकता है. 


सोनको गोल्ड का आईपीओ 4 जुलाई से लेकर 6 जुलाई तक खुला हुआ था. कंपनी ने आईपीओ के जरिए बाजार से 405 करोड़ रुपये जुटाये हैं. कुल 73.35 गुना आईपीओ सब्सक्राइब हुआ है. 11 जुलाई को आईपीओ में आवेदन करने वाले लकी निवेशकों जिन्हें शेयर अलॉट किया गया है उन्हें शेयर आवंटित कर दिया गया है.  कंपनी ने 301 - 317 रुपये प्रति शेयर आईपीओ का प्राइस बैंड ( Price Band) फिक्स किया था. आईपीओ से जुटाये जाने वाले रकम से कंपनी दूसरे कैपिटल फंडिंग को पूरा करने और जनरल कॉरपोरेट जरुरतों पर खर्च करेगी. 


आईपीओ को मिले रेस्पांस का अंदाजा इसे से लगाया जा सकता है कि संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व कोटा कुल 181 गुना सब्सक्राइब हुआ है. गैर-संस्थागत निवेशकों का कोटा 65 गुना और रिटेल निवेशकों का रिजर्व कोटा 15.46 गुना सब्सक्राइब हुआ है. 


सेनको गोल्ड ( Senco Gold) पूर्वी भारत की कंपनी सबसे बड़ी रिटेल ज्वेलरी कंपनी में से एक है. कंपनी सोने, डायमंड्स, प्लैटिनम ज्वेलरी के साथ चांदी के भी गहने बेचती है. कंपनी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (Online Platforms) पर भी मौजूद है. कंपनी के कुल 136 शोरूम हैं जिसमें 75 शोरूम कंपनी के खुद अपने हैं. और 61 स्टोर फ्रैंचाइजी मॉल पर ऑपरेट हो रहे. कंपनी के शोरूम 96 शहरों में हैं . कंपनी के 60 फीसदी से ज्यादा शोरूम पश्चिम बंगाल में मौजूद है.  वित्त वर्ष 2022-23 मे कंपनी का इनकम 4108 करोड़ रुपये रहा और मुनाफा 158 करोड़ रुपये रहा था. 


ये भी पढ़ें 


Rice Export Ban: घरेलू बाजार में चावल की कीमतों में बढ़ोतरी का असर, सरकार एक्सपोर्ट पर लगा सकती है बैन