Senco Gold IPO Update: सेनको गोल्ड के आईपीओ ( Senco Gold IPO) को निवेशकों का जबरदस्त रेस्पांस मिला है. सेनको गोल्ड के आईपीओ में आवेदन का आज आखिरी तारीख था. सोनको गोल्ड का आईपीओ कुल 73.35 गुना सब्सक्राइब हुआ है. 11 जुलाई तक शेयरों के अलॉटमेंट प्रक्रिया ( Allotment Process) को पूरा करने के बाद 14 जुलाई को स्टॉक एक्सचेंज (Stock Exchange) पर कंपनी की लिस्टिंग होगी. 


कोलकाता ( Kolkata) बेस्ड सेनको गोल्ड ( Senco Gold) का आईपीओ ( Initial Public Offering) 4 जुलाई को निवेशकों के आवेदन के लिए खुला था और 6 जुलाई निवेश करने का आखिरी दिन था. कंपनी ने 301 -317 रुपये प्रति शेयर आईपीओ का प्राइस बैंड ( Price Band) फिक्स किया था. कंपनी आईपीओ के जरिए 405 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है. जिसमें 270 करोड़ रुपये नए शेयर्स जारी कर और 135 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल के जरिए जुटाया गया है. आईपीओ से जुटाये जाने वाले रकम से कंपनी दूसरे कैपिटल फंडिंग ( Capital Funding) को पूरा करने और जनरल कॉरपोरेट जरुरतों पर खर्च करेगी. 


बीएसई डेटा (BSE Data) पर नजर डालें तो कंपनी ने संस्थागत निवेशकों के लिए 26,91,028 शेयर्स रिजर्व रखे थे लेकिन कुल 181 गुना 48,69,08,297 शेयर्स के लिए आवेदन मिला है. गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 20,18,273 शायर्स रिजर्व रखे गए थे और ये कोटा 65 गुना सब्सक्राइस हुआ है. यानि 13,11,62,148 शेयर्स के लिए आवेदन मिले हैं. रिटेल निवेशकों का रिजर्व कोटा 15.46 गुना सब्सक्राइब हुआ है. 47,09,302 शेयर्स रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया था और कुल 7,27,91,955 शेयर्स के लिए आवेदन मिला है. 


सेनको गोल्ड ( Senco Gold) पूर्वी भारत की कंपनी सबसे बड़ी रिटेल ज्वेलरी कंपनी में से एक है. कंपनी सोने, डायमंड्स, प्लैटिनम ज्वेलरी के साथ चांदी के भी गहने बेचती है. कंपनी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (Online Platforms) पर भी मौजूद है. कंपनी का वित्तीय परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो वित्त वर्ष 2022-23 के खत्म होने पर कंपनी का इनकम 4108 करोड़ रुपये रहा था और 158 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.  


ये भी पढ़ें 


Income Tax: लग्जरी ब्रांड्स की शॉपिंग और NRI कोटे से मेडिकल में दाखिला लेने वाले हो जाएं सावधान, टैक्स विभाग कसेगा शिकंजा!