Senco Gold Diamonds IPO: ज्वैलरी ब्रांड के रूप में मशहूर सेनको गोल्ड डायमंड्स के आईपीओ के शेयर अलॉटमेंट आज हो जाएंगे. इंवेस्टर्स लॉटरी आधारित प्रक्रिया के तहत इस कंपनी के शेयरों को हासिल कर पाएंगे. इस पूरी प्रक्रिया को रजिस्ट्रार के जरिए सुपरवाइज किया जाएगा. इस आईपीओ का सुपरवाइजर केफिन टेक्नोलॉजीज है.
अलॉटमेंट की तारीख आज की बताई जा रही है और आज निवेशकों को पता चल जाएगा कि जितनी बोली उन्होंने लगाई है उसमें से कितने शेयर उन्हें अलॉट होने वाले हैं. निवेश करने वाले निवेशक बीएसई की वेबसाइट या फिर रजिस्ट्रार की वेबसाइट के जरिए अपना शेयर अलॉटमेंट स्टेटस जान सकते हैं.
यहां जानें आप बीएसई की वेबसाइट पर शेयर अलॉटमेंट कैसे चेक कर सकते हैं
स्टेप -1: बीएसई की वेबसाइट पर जाएं जिसका यूआरएल bseindia.com/investors/appli_check.aspx है
स्टेप -2: ड्रॉप डाउन में इश्यू का नाम सेलेक्ट करें, इस मामले में सेनको गोल्ड आईपीओ का नाम चुनना होगा
स्टेप- 3: अपना सेनको गोल्ड आईपीओ का एप्लीकेशन नंबर डालें
स्टेप- 4: अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के लिए अपना PAN नंबर डालना होगा
स्टेप- 5: इसके बाद 'Im not a robot'. को सेलेक्ट करें
स्टेप- 6: सबमिट बटन को सेलेक्ट करें
इसके बाद आप अपने शेयरों का अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा आप रजिस्ट्रार की वेबसाइट से भी अपना शेयरों का अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं.-
स्टेप -1: रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाएं जिसका यूआरएल https://kosmic.kfintech.com/ipostatus/ है
स्टेप -2: कंपनी सेक्शन में जाए और सेनको गोल्ड आईपीओ का नाम सेलेक्ट करें
स्टेप- 3: अपना सेनको गोल्ड आईपीओ का एप्लीकेशन नंबर या अपना PAN नंबर डालना होगा
स्टेप- 4: इसके बाद कैप्चा को दर्ज करें
स्टेप- 5: इसके बाद सबमिट बटन को सेलेक्ट करें
इसके बाद आप अपने शेयरों का अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं.
कब होगी सेनको गोल्ड के आईपीओ के शेयरों की लिस्टिंग
सेनको गोल्ड डायमंड्स के शेयरों की लिस्टिंग 14 जुलाई शुक्रवार को हो सकती है.
सेनको गोल्ड का ग्रे-मार्केट प्रीमियम क्या है?
सेनको गोल्ड डायमंड्स के शेयरों का जीएमपी काफी अच्छा चल रहा है और इसका जीएमपी 120 रुपये पर चल रहा है. हालांकि यहां ये बताना जरूरी है कि ग्रे मार्केट आईपीओ के शेयरों की कीमत बताने वाला अनौपचारिक प्लेटफॉर्म है और आईपीओ निवेशक इसको इसलिए ट्रैक करते हैं कि लिस्टिंग प्राइस कितना हो सकता है- इसका कुछ आइडिया लग सके.
आईपीओ की अन्य डिटेल्स जानें
कोलकाता बेस्ड सेनको गोल्ड का आईपीओ 4 जुलाई को निवेशकों के आवेदन के लिए खुला था और 6 जुलाई निवेश करने का आखिरी दिन था.
कंपनी ने 301 -317 रुपये प्रति शेयर आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स किया था.
कंपनी आईपीओ के जरिए 405 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है. जिसमें 270 करोड़ रुपये नए शेयर्स जारी कर और 135 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल के जरिए जुटाया गया है. आईपीओ से जुटाये जाने वाले रकम का यूज कंपनी दूसरे कैपिटल फंडिंग को पूरा करने और जनरल कॉरपोरेट जरुरतों पर खर्च करेगी.
ये भी पढ़ें