Senco Gold IPO: ज्वेलरी रिटेलर कंपनी सेनको गोल्ड (Senco Gold) आईपीओ लाने की तैयारी में है. कंपनी ने शेयर बाजार के रेग्युलेटर सेबी के पास आईपीओ की मंजूरी के लिए ड्रॉफ्ट पेपर दाखिल किया है. Senco Gold आईपीओ के जरिए बाजार से 525 करोड़ रुपये जुटा सकती है. 


आईपीओ में 325 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू जारी किए जायेंगे. वहीं 200 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल के जरिए हिस्सेदारी बेची जाएगी. कंपनी में निवेशक SAIF Partners India IV Limited अपनी हिस्सेदारी बेचेगी. 


कंपनी 240 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल जरुरतों पर खर्च करेगी बाकी बचे हुए रकम को जनरल कॉरपोरेट जरुरतों पर खर्च करेगी. कंपनी प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के जरिए 65 करोड़ रुपये जुटायेगी. प्री-आईपीओ प्लेसमेंट से रकम जुटा लिया गया तो आईपीओ का साइज में से ये रकम घटा दिया जाएगा. 


कोलकाता बेस्ड  Senco Gold, सेनको गोल्ड एंड डॉयमंड ब्रांड के नाम से रिटेल शोरुम चलाती है. पूर्वी राज्यों में कंपनी के ज्यादातर शोरुम मौजूद हैं.  कंपनी के लीड मैनेजर्स आईआईएफएल सिक्योरिटिज, एमबिट कैपिटल और एसबीआई कैपिटल मार्केट है. कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगी. 


कंपनी के वित्तीय नतीजों पर नजर डालें तो कंपनी का रेवेन्यू 31 मार्च 2021 को  9.92 फीसदी बढ़कर 2660 करोड़ रुपये रहा है. वहीं 30 नवंबर 2021 तक 2021-22 के 8 महीनों में कंपनी का रेवेन्यू 2467 करोड़ रुपये रहा है और कंपनी को 100 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. सेनको गोल्ड के कुल 127 शोरुम हैं. 


ये भी पढ़ें


Elon Musk: ट्विटर के शेयरधारक सऊदी प्रिंस ने एलन मस्क के ऑफर को ठुकराया, जानिए मस्क ने जवाब में क्या कहा


Tax On Petrol Diesel: क्या आम आदमी को महंगाई से राहत दिलाने के लिए पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाएगी केंद्र सरकार?