रिटायरमेंट के बाद हर कोई चाहता है कि वह अपने पैसे किसी सेफ जगह निवेश करे. पैसे को सही जगह निवेश करने के लिए सीनियर सिटीजन के पास की सरकारी स्कीम्स के ऑप्शन होते हैं. इनमें से प्रमुख है बैंक की एफडी स्कीम्स और पोस्ट ऑफिस स्कीम्स. इन स्कीम्स में निवेश करने का सबसे बड़ा फायदा यह रहता है कि यह मार्केट जोखिमों से अलग है. इसका मतलब है कि इसमें निवेश करने पर आपको निश्चित और सेफ रिटर्न मिलता है.
कोरोना महामारी के साल 2020 में शुरू होने के बाद कई बैंकों ने अपने यहां एफडी पर मिलने वाले ब्याज दरों को कम कर दिया था. लेकिन, कुछ बैंकों ने सीनियर सिटीजन्स को स्पेशल लाभ देने के लिए ज्यादा ब्याज दर के साथ एफडी स्कीम्स की शुरुआत की. यह बैंक हैं एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI). इन बैंकों ने सीनियर सिटीजन्स के लिए स्पेशल एफडी स्कीम्स शुरू की थी.
कोरोना महामारी के प्रभाव के कारण इन स्कीम को 2021 में भी लागू रखा गया. लेकिन, अब दो बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा और HDFC बैंक ने अपने यहां के सीनियर सिटीजन्स के लिए स्पेशल एफडी स्कीम को 31 मार्च के आगे नहीं बढ़ाने का फैसला लिया है. अगर आप भी इन स्कीम्स का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो मार्च का महीना अपने लिए आखिरी मौका है. तो चलिए जानते हैं इन स्कीम्स के बारे में-
बैंक ऑफ बड़ौदा सीनियर सिटीजन स्पेशल स्कीम
बैंक ऑफ बड़ौदा ने सीनियर सिटीजन को अपने यहां स्पेशल स्कीम के तहत 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी करने पर 0.50 प्रतिशत ज्यादा ब्याज दर ऑफर कर रहा है. यह ब्याज दर 5 से 7 साल की एफडी के लिए है. वहीं 5 से 10 साल की एफडी पर आपको 1 प्रतिशत ज्यादा ब्याज दर मिलेगा. यह स्कीम 31 मार्च 2022 तक ही लागू रहेगी क्योंकि बैंक ने इसे आगे बढ़ाने की घोषणा नहीं की है.
HDFC बैंक सीनियर सिटीजन स्पेशल स्कीम
HDFC बैंक अपने 60 साल से अधिकतर के ग्राहकों को 0.25 प्रतिशत ज्यादा ब्याज दर ऑफर कर रहा है. यह 5 से 10 साल तक की एफडी के लिए लागू किया गया है. इस स्कीम 31 मार्च 2022 तक के लिए ही वैलिड है. 1 अप्रैल 2022 से यह स्कीम समाप्त हो जाएगी.
ये भी पढ़ें-
कर दी है यह गलती तो तुरंत बदले पासवर्ड, नहीं तो हो जाएंगे ठगी के शिकार!
क्या किसानों को भी मिल सकती है e-Shram Card की सुविधा? जानें कार्ड से जुड़े सभी अहम नियम