Senior Citizen Fixed Deposit: प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank ने ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है. अगर आपने भी इस बैंक में फिक्सड डिपॉजिट (fixed deposit) करा रखा है या फिर अपने मां-बाप के लिए एफडी कराने का प्लान बना रहे हैं तो अब से उन लोगों के ज्यादा ब्याज का फायदा मिलेगा.
30 सितंबर तक बढ़ाई समय-सीमा
बैंक ने सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) एफडी पर ज्यादा ब्याज देने वाली स्कीम को 30 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिा है. बैंक ने बताया कि अब ग्राहक 30 सितंबर 2022 तक बढ़े हुए ब्याज का फायदा ले सकते हैं.
0.25 फीसदी मिलेगा ज्यादा ब्याज
बैंक की वेबसाइट पर मिली जानकारी के मुताबिक, अगर कोई भी सीनियर सिटीजन के लिए 5 करोड़ रुपये का फिक्सड डिपॉजिट कराता है और उस पैसे को 1 दिन से लेकर 10 साल तक के लिए लॉक करता है तो उन ग्राहकों को 0.25 फीसदी ज्यादा ब्याज का फायदा मिलेगा.
मिलेगा 75 बीपीएस एक्सट्रा ब्याज
आपको बता दें सीनियर सिटीजन्स को मिलने वाले ब्याज के अलावा आपको यह एक्सट्रा ब्याज का पैसा मिलेगा. यानी ग्राहकों को 75 बीपीएस का फायदा होगा.
कितना मिलेगा ब्याज का फायदा?
आपको बता दें अगर इस समय आप HDFC Bank में सीनियर सिटीजन्स के लिए 2 करोड़ रुपये से कम का फिक्सड डिपॉजिट कराते हैं तो ग्राहकों को 3 फीसदी से लेकर 6.35 फीसदी तक ब्याज का फायदा दे रहा है.
2 करोड़ से 5 करोड़ पर कितना मिलेगा ब्याज?
इसके अलावा अगर आप 2 करोड़ से लेकर 5 करोड़ के बीच में सीनियर सिटीजन्स के लिए फिक्सड डिपॉजिट कराते हैं तो आपको 3 फीसदी से लेकर 5.35 फीसदी तक ब्याज का फायदा मिल रहा है.
यह भी पढ़ें:
DA Hike Update: मोदी सरकार ने दी केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को महंगाई से बड़ी राहत, 3 फीसदी बढ़ाया डीए