Pension Schemes: सीनियर सिटीजन के लिए 4 पेंशन योजना, जानिए किसमें मिलेगा ज्यादा लाभ
Pension Scheme: सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए कई पेंशन योजना की शुरुआत की है. आइए जानते हैं किस योजना में ज्यादा लाभ मिलेगा.
![Pension Schemes: सीनियर सिटीजन के लिए 4 पेंशन योजना, जानिए किसमें मिलेगा ज्यादा लाभ Senior Citizen Four Pension Schemes know which give more benefits Pension Schemes: सीनियर सिटीजन के लिए 4 पेंशन योजना, जानिए किसमें मिलेगा ज्यादा लाभ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/22/1d2d909a3873c4ea1a1f9113c092b6441692696948763666_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Government Scheme: सरकार सीनियर सिटीजन के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है, जिसमें पेंशन, हेल्थ केयर और रिटायमेंट बेनिफिट का लाभ दिया जाता है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए सबसे ज्यादा पेंशन योजनाएं सबसे प्रभावशाली माने जाते हैं. इन योजनाओं के तहत बुढ़ापे में रेगुलर इनकम से फाइनेंशियल सिक्योरिटी मिलती है. यहां सरकार की ओर से पेश की गई चार पेंशन योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई है.
नेशनल पेंशन सिस्टम
केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) रिटायरमेंट के लिए सेविंग और इनवेस्टमेंट प्लान है. यह एक लॉन्ग टर्म सेविंग प्लान है, जो मार्केट के आधार पर रिटर्न देता है. इस पेंशन प्लान को PFRDA की ओर से संचालित किया जा रहा है. यह बुढ़ापे में रेगुलर इनकम और रिटायरमेंट के बाद ज्यादा फंड दोनों का लाभ दे सकती है. इस योजना के तहत कोई भी नागरिक 60 से 65 साल के बीच निवेश कर सकता है और 70 साल की उम्र तक सदस्य बने रह सकते हैं.
इंदिरा गांधी नेशनल ओल्ड पेंशन स्कीम
सीनियर सिटीजन को इस योजना के तहत मंथली पेंशन दिया जाता है. सीनियर सिटीजन 60 से 79 के बीच के बीपीएल कैटेगरी के नागरिक मंथली पेंशन का लाभ उठा सकते हैं. इसके तहत 300 रुपये की राशि दी जाती है और 80 साल की उम्र में 500 रुपये की राशि दी जाती है.
अटल पेंशन योजना
अटल पेंशन योजना के तहत गरीब परिवारों को पेंशन का लाभ दिया जाता है. इसके तहत मंथली पेंशन 1 हजार और 5000 रुपये तक दिया जाता है. भारत के नागरिक इस योजना के तहत 18 से 40 साल की उम्र में इसका लाभ उठा सकते हैं.
वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना
फाइनेंस सर्विस विभाग की वेबसाइट के मुताबिक, एलआईसी की ओर से वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना संचालित की जाती है. इसके तहत आपके एकमुश्त राशि पर मंथली पेंशन का लाभ दिया जाता है.
ये भी पढ़ें
PAN Card Misuse: आपके पैन कार्ड का मिसयूज करके कोई ले सकता है लोन, तुरंत ऐसे करें जांच और शिकायत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)