सीनियर सिटिजन के लिए एफडी स्कीम, जानें कौनसा बैंक दे रहा सबसे ज्यादा ब्याज
अभी सीनियर सिटिजन के लिए शुरू की गई स्पेशल एफडी स्कीमों की अवधि 31 दिसंबर, 2020 है. इसलिए इस अवधि तक उन्हें एफडी करा लेनी चाहिए. हो सकता है अगले साल ब्याज दरों में कटौती हो जाए.
देश के लगभग सभी बैंक सीनियर सिटिजन के लिए स्पेशल एफडी स्कीम चलाते हैं, जिस पर आम डिपॉजिटर की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलता है. सार्वजनिक बैंक एसबीआई से लेकर निजी सेक्टर के बैंक आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक समेत कई बैंक बुजुर्गों के लिए चलने वाली स्कीमों में उनके डिपॉजिट की एवज में ज्यादा ब्याज देते हैं. अभी सीनियर सिटिजन के लिए शुरू की गई स्पेशल एफडी स्कीमों की अवधि 31 दिसंबर, 2020 है. इसलिए इस अवधि तक उन्हें एफडी करा लेनी चाहिए हो सकता है अगले साल ब्याज दरों में कटौती हो जाए.
एचडीएफसी और आईसीआईआई बैंक
एचडीएफसी बैंक एचडीएफसी सीनियर सिटिजन केयर स्कीम के तहत फिक्स्ड डिपोजिट पर 75 बेसिस प्वाइंट से अधिक इंटरेस्ट दे रहा है. ऐसे पांच साल की स्पेशल एफडी स्कीम पर 6.25 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. यह योजना 13 नवंबर से लागू है. आईसीआईसीआई बैंक गोल्डन ईयर्स स्कीम के तहत फिक्स्ड डिपोजिट कराने वाले सीनियर सिटिजन को 80 बेसिस प्वाइंट अधिक ब्याज देता है. इस योजना के तहत सीनियर सिटिजन को 6.30 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है.
एसबीआई
एसबीआई भी सीनियर सीटिजन को 80 बेसिस प्वाइंट अधिक इंटरेस्ट दे रहा है. सीनियर सिटिजन के लिए पांच साल के स्पेशल एफडी पर 6.20 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है.
बैंक ऑफ बड़ौदा
बैंक ऑफ बड़ौदा सीनियर सिटिजन स्कीम के तहत एफडी पर एक फीसदी अधिक ब्याज देता है. पांच साल या इससे अधिक के फिक्स्ड डिपोजिट पर सीनियर सिटिजन को 6.25 फीसदी ब्याज मिल रहा है.
Income tax return : इन हालातों में स्टैंडर्ड डिडक्शन क्लेम नहीं कर सकते सीनियर सिटिजन
नए साल में गोल्ड खरीदते रहिए, लॉन्ग टर्म निवेश के तौर पर जमकर देगा मुनाफा