Senior Citizens Tax-Saving FDs: कौन बैंक दे रहा सीनियर सिटीजन को टैक्स सेविंग Fixed Deposits पर सबसे ज्यादा रिटर्न? जानिए डिटेल्स
Senior Citizens Tax Saving FD Scheme: टैक्स सेविंग वाले फिक्स्ड डिपॉडिट्स सीनियर सिटीजन के लिये निवेश का सबसे बेहतर विकल्प है. इसमें निवेश पर उन्हें बेहतर रिटर्न के साथ टैक्स बेनेफिट भी मिलता है.
Senior Citizens Tax Saver FD Scheme: बैंकों ( Banks) ने फिक्स्ड डिपॉडिट्स ( Fixed Deposits) पर ब्याज दरों ( Interest Rates) में बहुत कटौती की है, जिससे सीनियर सिटीजन्स ( Senior Citizens) को सबसे ज्यादा झटका लगा है. कर्ज जब सस्ता होता तो बैंक, डिपॉडिट्स पर ब्याज दर घटा देते हैं यही फिक्स्ड डिपॉडिट के ब्याज दर के साथ भी हुआ है. क्योंकि आरबीआई ने रेपो रेट को 4 फीसदी पर बरकरार रखा हुआ है. हालांकि बढ़ती महंगाई के मद्देनजर आने वाले दिनों में ब्याज दरों के बढ़ने उम्मीद जगी है.
सीनियर सिटीजन के लिए Tax-Saving एफडी
फिक्स्ड डिपॉडिट्स पर मिलने वाले रिटर्न पर टैक्स चुकाना पड़ता है. जो निवेशक जिस टैक्स स्लैब में आता है उस हिसाब से उसे टैक्स देना पड़ता है. ऐसी परिस्थिति में सीनियर सिटीजन टैक्स सेविंग ऑप्शन वाले फिक्स्ड डिपॉडिट्स में निवेश कर सकते हैं. इसमें निवेश पर उन्हें बेहतर रिटर्न भी मिलेगा साथ में टैक्स बेनेफिट भी.
Tax-Saving एफडी पर ज्यादा ब्याज
टैक्स सेवर फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश पर पांच साल का लॉक इन पीरियड होता है. इसलिये कोई भी इंवेस्टर्स 5 साल से पहले फिक्स्ड डिपॉजिट तोड़ नहीं सकता है. टैक्स सेवर फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश पर इनकम टैक्स के Section 80C नियम के तहत एक साल में 1.5 लाख रुपये के निवेश पर टैक्स डिडक्शन हासिल होता है. सबसे महत्वपूर्ण ये कि टैक्स सेवर फिक्स्ड डिपॉडिट पर सीनियर सिटीजन को सलाना 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलता है.
सीनियर सिटीजन को अतिरिक्त छूट
कोई भी व्यक्ति अकेले या ज्वाइँट फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट खोल सकता है लेकिन टैक्स छूट का लाभ केवल प्राइमरी खातधारक ही ले सकता है. निवेशक जिस टैक्स स्लैब में आता है उस हिसाब से उसे फिक्स्ड डिपॉजिट रकम पर टीडीएस चुकाना होता है. लेकिन सीनियर सिटीजन Form 15H और गैर सीनियर सिटीजन Form 15G बैंक को देकर छूट पा सकते हैं. सीनियर सिटीजन इनकम टैक्स के 80TTB कानून के तहत फिक्स्ड डिपॉजिट पर 50,000 रुपये तक के ब्याज से होने वाले इनकम पर अतिरिक्त टैक्स छूट हासिल कर सकते हैं.
दिग्गज बैंकों के टैक्स सेवर एफडी पर रिटर्न
सीनियर सिटीजन अगर टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट करना चाहते हैं इन सरकारी, निजी और स्मॉल फाइनैंस बैंक के फिक्स्ड डिपॉडिट स्कीम पर विचार कर सकते हैं. साथ ही 5 साल बाद उन्हें अनुमान के तौर पर कितना रकम मिलेगा इसका भी टेबल जिक्र है.
बैंक ब्याज दर( सलाना) 5 साल बाद रिटर्न
SBI 6.20 2,04,028
Union Bank 5.90 2,01,035
PSB 5.80 2,00,047
Axis Bank 6.50 2,07,063
Federal Bank 6.25 2,04,531
HDFC Bank 5.80 2,00,047
Yes Bank 7.00 2,12,217