Senores Pharmaceuticals IPO: सेनोरेस फार्मा लिमिटेड के आईपीओ की स्टॉक एक्सचेंज पर बंपर लिस्टिंग हुई है. कंपनी ने 391 रुपये इश्यू प्राइस पर बाजार से पैसे जुटाये थे और 53.45 फीसदी के उछाल के साथ आईपीओ 600 रुपये पर लिस्ट हुआ है. बीएसई पर सेनोरेस फार्मा  करीब 52 फीसदी के उछाल के साथ 593.70 रुपये पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 53.45 फीसदी के उछाल के साथ 600 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ है. 


98 गुना आईपीओ हुआ था सब्सक्राइब 


सेनोरेस फार्मासुटिकल्स (Senores Pharmaceuticals) के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रेस्पॉंस मिला था. आईपीओ कुल 98 गुना सब्सक्राइब हुआ जिसमें संस्थागत निवेशकों को कोटा 97.84 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों का कोटा 100.35 गुना, और रिटेल निवेशकों का कोटा 93.16 गुना सब्सक्राइब हुआ है. आईपीओ में कुल 31,171.77 करोड़ रुपये के लिए आवेदन प्राप्त हुआ. 


कंपनी ने जुटाये 582.11 करोड़ रुपये


सेनोरेस फार्मा का आईपीओ 20 से 24 दिसंबर, 2024 तक निवेश के लिए खुला हुआ था. सेनोरेस फार्मा ने आईपीओ के जरिए 582.11 करोड़ रुपये जुटाये हैं जिसमें 1.28 करोड़ फ्रेश शेयर्स जारी कर 500 करोड़ और 0.21 शेयर्स ऑफर फॉर सेल में बेचकर 82.11 करोड़ रुपये जुटाये गए हैं. कंपनी ने 372-391 रुपये प्रति शेयर आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स किया था.  


वेंटिव हॉस्पिटैलिटी की बेहतर लिस्टिंग


वेंटिव हॉस्पिटैलिटी के आईपीओ (Ventive Hospitality IPO) की भी स्टॉक एक्सचेंज पर आज लिस्टिंग हुई है.  वेंटिव हॉस्पिटैलिटी अपने इश्यू प्राइस 643 रुपये से 12 फीसदी गेन के साथ 716 रुपये पर लिस्ट हुआ है. फिलहाल स्टॉक 10.71 फीसदी के उछाल के साथ 711 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वेंटिव हॉस्पिटैलिटी ने आईपीओ के जरिए 1600 करोड़ रुपये जुटाये हैं और कंपनी ने 610-643 रुपये आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स किया था. वेंटिव हॉस्पिटैलिटी का आईपीओ 10.33 गुना सब्सक्राइब हुआ था. 


Carraro India के आईपीओ ने किया निराश 


Carraro India के आईपीओ ने दूसरी तरफ निवेशकों को निराश किया है. आईपीओ अपने इश्यू प्राइस 704 रुपये से नीचे यानी 7.52 फीसदी गिरकर लिस्ट हुआ है. Carraro India ने आईपीओ में 1250 करोड़ रुपये जुटाये हैं. ये आईपीओ महज 1.18 गुना ही सब्सक्राइब हुआ था. 


ये भी पढ़ें 


Public Provident Fund: पीपीएफ के निवेशकों के साथ नाइंसाफी क्यों? क्या नए साल में सरकार देगी गुड न्यूज!