IPO: सेनोरेस फार्मास्यूटिकल्स और यूनिमेक एयरोस्पेस बाजार में मचाएंगे धूम, मालामाल होने की कर लें तैयारी
Share Market : साल 2024 के बचे दो कारोबारी दिनों में अभी दो और आईपीओ की लिस्टिंग बाकी है. ये हैं सेनोरेस फार्मास्यूटिकल्स और यूनिमेक एयरोस्पेस.
Investor: विदाई की ओर बढ़ते साल 2024 के बचे दो कारोबारी दिनों में अभी दो और आईपीओ की लिस्टिंग बाकी है. ये हैं सेनोरेस फार्मास्यूटिकल्स और यूनिमेक एयरोस्पेस. इन दोनों कंपनियों के शेयर बाजार में धूम मचाने की तैयारी के संकेत दे रहे हें. इसलिए निवेशक पैसा लगाने के लिए अभी से गांठ बांध लें. उन्हें मालामाल होने का मौका मिल सकता है. पिछले हफ्ते खुले इन दोनों आईपीओ को निवेशकों ने अच्छा रिस्पांस दिया है. सेनोरेस फार्मा ने 98गुना सब्सक्रिप्शन में 582 करोड़ जुटाये है. इसी तरह यूनिमेक एयरोस्पेस ने 185गुना सब्सक्रिप्शन हासिल कर 500 रुपये प्राप्त किए हैं.
30 दिसंबर को होगी सेनोरेस फार्मा की लिस्टिंग
सेनोरेस फार्मा की लिस्टिंग 30 दिसंबर को होनी है. आईपीओ में इनके शेयरों का प्राइस बैंड 372 से 391 रुपये के बीच था. इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम 284 रुपये पर चल रहा है. 675 रुपये प्रति शेयर के भाव पर इसकी लिस्टिंग हो सकती है. इस तरह यह 72.63 फीसदी की कमाई कर सकता है.
साल के अंतिम दिन लिस्टेड होगा यूनिमेक एयरोस्पेस
यूनिमेक एयरोस्पेस की लिस्टिंग साल के अंतिम दिन यानी 31 दिसंबर को होनी है. इसका आईपीओ 23 दिसंबर से 26 दिसंबर के बीच खुला हुआ था. इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम के रुझान बाजार में जबर्दस्त कामयाबी के संकेत दे रहे हैं. इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम 715 रुपये पर है. इस तरह अगर 1500 रुपये पर लिस्टिंग होती है तो ऐसी स्थिति में इस आईपीओ के निवेशकों को 91.08 फीसदी की कमाई हो सकती है.
साल के आखिरी दिन खुलेगा एक आईपीओ
गुजरते साल में आईपीओ की काफी धूम रही. अभी तक 317 आईपीओ से एक लाख 80 हजार करोड़ जुटाए गए. साल के अंतिम दिन आखिरी आईपीओ खुलने जा रहा है. यह आईपीओ इंडोफॉर्म इक्विपमेंट का है. इससे 260 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य तय किया गया है. निवेशकों को इससे भी तगड़ी कमाई हो सकती है.
ये भी पढ़ें:
Jsw Energy Deal : इस एनर्जी कंपनी ने कर ली बड़ी डील, सोमवार को रहेगी स्टॉक पर सबकी नजर
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)