Market Cap: सेंसेक्स की टॉप 10 में पांच कंपनियों के मार्केट कैप में 86,447 करोड़ रुपये की कमी, जानें आंकड़ा
Market Capitalization: बीता हफ्ता शेयर बाजार के लिए काफी मिलाजुला साबित हुआ और इसकी टॉप 10 कंपनियों में से 5 कंपनियां फायदे में रही तो 5 को बड़ा नुकसान हुआ.
![Market Cap: सेंसेक्स की टॉप 10 में पांच कंपनियों के मार्केट कैप में 86,447 करोड़ रुपये की कमी, जानें आंकड़ा Sensex 5 companies in Top 10 firms lost more then 86,000 crore rupees Market Capitalization last week Market Cap: सेंसेक्स की टॉप 10 में पांच कंपनियों के मार्केट कैप में 86,447 करोड़ रुपये की कमी, जानें आंकड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/22/a221781b56dfaf958548ef4cd02825391679483669393571_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Market Cap: सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में पांच के मार्केट कैपिटलाइजेशन (मार्केट कैप) में बीते हफ्ते सामूहिक रूप से 86,447.12 करोड़ रुपये की गिरावट आई. सबसे अधिक नुकसान इन्फोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को हुआ. बीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 462.8 अंक या 0.79 फीसदी के नुकसान में रहा.
5 कंपनियां रही फायदे में- 5 में रहा नुकसान
समीक्षाधीन हफ्ते में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस और एसबीआई के मार्केट कैपिटलाइजेशन में गिरावट आई. वहीं आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एचडीएफसी और भारती एयरटेल की बाजार हैसियत बढ़ गई.
Infosys, एसबीआई, टीसीएस का मार्केट कैप इतना घटा
बीते हफ्ते इन्फोसिस का मार्केट कैपिटलाइजेशन 25,217.2 करोड़ रुपये घटकर 5,72,687.97 करोड़ रुपये रह गया. एसबीआई के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 21,062.08 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 4,51,228.38 करोड़ रुपये पर आ गया. टीसीएस की बाजार हैसियत 21,039.55 करोड़ रुपये के नुकसान से 11,42,154.59 करोड़ रुपये रह गई.
रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक का एम-कैप भी घटा
रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैपिटलाइजेशन 13,226.53 करोड़ रुपये के नुकसान से 14,90,775.40 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का 5,901.76 करोड़ रुपये टूटकर 8,71,416.33 करोड़ रुपये रह गया.
इन कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा
इस रुख के उलट आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 10,905.18 करोड़ रुपये बढ़कर 5,94,888.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैपिटलाइजेशन 7,542.19 करोड़ रुपये बढ़कर 5,82,816.11 करोड़ रुपये पर और आईटीसी का 3,664.01 करोड़ रुपये के उछाल से 4,70,360.22 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. भारती एयरटेल के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 2,787.57 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 4,24,964.64 करोड़ रुपये रहा. एचडीएफसी की बाजार हैसियत 384.89 करोड़ रुपये बढ़कर 4,69,845.34 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
टॉप पर रही रिलायंस इंडस्ट्रीज
टॉप 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, आईटीसी, एचडीएफसी, एसबीआई और भारती एयरटेल का स्थान रहा.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)