(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sensex 80000: नोट कर लीजिए ये तारीख, विशेषज्ञ बता रहे हैं कि सेंसेक्स में आएगी बड़ी तेजी, ये होंगी रफ्तार रोकने वाली वजहें
Sensex 80000: अगर आप शेयर बाजार की गिरावट से परेशान हैं और समझ नहीं आ रहा है कि क्या किया जाए? तो ऐसे में तुरंत ये पूरी खबर पढ़ें.
Sensex 80000: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley) ने कहा है BSE सेंसेक्स अगले एक साल में 70,000 से 80,000 के स्तर तक जा सकता है. मॉर्गन स्टेनली के मुताबिक भारतीय शेयर बाजार में दूसरे उभरते देशों के मुकाबले लंबे समय तक बुल रैली जारी रह सकती है. हालांकि बढ़त की उम्मीद के साथ-साथ छोटी अवधि के लिए एक चेतावनी भी दी गई है. छोटी अवधि में बाजार में थोड़ी अस्थिरता रह सकती है. ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि जो निवेशक थोड़े लंबे समय के लिए जोखिम उठाने के लिए तैयार हैं, उनके लिए उसका रुख पॉजिटव ही है.
नई रिपोर्ट में खुलासा
मॉर्गन स्टेनली के इंडिया में इक्विटी स्ट्रैटजिस्ट हेड, रिद्धम देसाई की अगुआई में बनी रिपोर्ट में ब्रोकरेज हाउस की तरफ से भारतीय शेयर बाजार का दो स्थिति में आंकलन किया गया है. पहला बेस केस और दूसरा बुल केस. ब्रोकरज फर्म ने कहा कि बेस केस में सेंसेक्स अगले साल दिसंबर 2022 तक 70,000 के अंत तक जा सकता है. यह सेंसेक्स के मौजूदा स्तर से करीब 16 पर्सेंट तक अधिक है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि बेस केस का मतलब है कि इस दौरान आर्थिक ग्रोथ अनुमान के मुताबिक रहेगी. कोरोना मामलों में स्थिरता रहेगी और सरकार खर्च बढ़ाकर और अपनी नीतियों के जरिए अर्थव्यव्स्था को सहारा देगी. इस बेस केस में सेंसेक्स 70,000 तक जा सकता है.
ये होंगी बढ़त की वजह
वहीं बुल केस में मॉर्गन स्टेनली ने सेंसेक्स के 80,000 अंक तक जाने का अनुमान जताया. रिपोर्ट के मुताबिक बुल केस से उसका मतलब है कि इस तरह भारत में विदेशी निवेश बढ़कर 2 हजार करोड़ डॉलर तक पहुंच जाए. कोरोना वायरस के मामले थम जाएं और कोई लॉकडाउन भी न लगे. तेल की कीमतें और अमेरिकी डॉलर के रेट एक सीमित रेंज में रहे और भागे नहीं. साथ ही उस दौरान भारत को ग्लोबल बॉन्ड इंडेक्स में शामिल कर लिया जाएगा.
बाजार में गिरावट की वजह
इसके साथ साथ मॉर्गन स्टेनली ने एक बियर केस को लेकर भी अनुमान लगाया है. ब्रोकरेज ने कहा कि अगर RBI महंगाई को काबू करने के लिए सख्ती के हथियार इस्तेमाल करता है, तेल के दाम बढ़ते हैं, अमेरिकी फेड रिजर्व बॉन्ड को लेकर अपनी नीति बदलता है और कोविड केस भी बढ़ते हैं, तो ऐसी स्थिति में सेंसेक्स 50,000 तक आ सकता है.
Multibagger Stock Tips: इस पेनी स्टॉक ने डेढ़ साल में दिया 5150% रिटर्न, निवेशक हो गए मालामाल