मुंबई: भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गुरुवार को तेजी के साथ हुई लेकिन विकवाली के दबाव में बाजार जल्द ही टूट गया. चीन में कोरोनावायरस का प्रकोप गहराने के कारण विदेशी संकेत कमजोर रहने से घरेलू शेयर बाजार में गिरावट आई. सेंसेक्स सुबह 9.39 बजे पिछले सत्र के मुकाबले 157.81 अंकों यानी 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 41,198.66 पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी 49.55 अंकों यानी 0.41 फीसदी की कमजोरी के साथ 12,079.95 पर कारोबार कर रहा था.
इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 181.48 अंकों की तेजी के साथ 41,380.14 पर खुला लेकिन विकवाली के दबाव में टूटकर 41,023.13 पर आ गया.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले बढ़त के साथ 12,147.75 पर खुला और 12,150.30 तक उछला, लेकिन जल्द ही फिसल कर 12,072.65 पर आ गया. पिछले सत्र में निफ्टी 12,129.50 पर बंद हुआ था.
चीन में कोरोनावायरस का प्रकोप गहराने के कारण पैदा हुई आर्थिक चिंता के चलते एशियाई बाजारों में नरमी का रुख बना हुआ था. एशियन स्टॉक्स टूटकर करीब सात सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया है. जानकार बताते हैं कि कोरोनावायरस के कहर से दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की रफ्तार पर असर पड़ने के कारण शेयर बाजारों में मंदी का माहौल है.
कोरोना वायरस से 16 देश प्रभावित
कोरोना वायरस से अबतक दुनिया के तकरीबन 16 देश प्रभावित हो चुके हैं. बुधवार को संयुक्त अरब अमीरात में भी पहला मामला दर्ज किया गया. इसके अलावा अभी तक थाईलैंड में 14, हॉन्गकॉन्ग में 8, ताइवान में 8, जापान, सिंगापुर, मकाऊ और मलेशिया में 7-7, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका में 5-5, दक्षिण कोरिया, फ्रांस और जर्मनी में 4-4, कनाडा और वियतनाम में 2-2, कंबोडिया और नेपाल में 1-1 मामले सामने आ चुके हैं.
वुहान शहर में सबसे अधिक असर
एक जानकारी के मुताबिक चीन में 28 जनवरी तक 31 प्रांतों में कोरोना वायरस के संदिग्ध मामले पाए गए हैं. अभी तक चीन के वुहान शहर में सबसे अधिक 3554 मामले पाए गए हैं. इस शहर में 500 के करीब भारतीय रहते हैं. भारत की सरकार इन भारतीयों को लेकर गंभीर है और स्थिति पर नजर रखे हुए है. इस शहर में इस वायरस के चलते अबतक 125 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 1239 मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
तेजी से फैल रहा है वायरस
वुहान के बाद अब हुबई प्रांत में 840 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पूरे चीन में अब तक करीब 6000 से अधिक मामले पाए जा चुके हैं. इन लोगों में उन लोगों की संख्या ज्यादा है जिनकी उम्र 60 के पार है. इसके साथ ही हांगकांग में 8, मकाउ में 7 और ताइवान में 8 मामले सामने आ चुके हैं.