सेंसेक्स करीब 50 अंक ऊपर 31262 पर बंद, 9668 पर बंद निफ्टी
नई दिल्लीः आज भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी देखे जाने के बाद आखिरी आधे घंटे में भारतीय बाजारों में अच्छी तेजी लौटी. आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी 0.25 फीसदी तक बढ़त दिखाकर बंद हुए हैं. आज कारोबार खत्म होते समय निफ्टी 9670 के करीब जबकि सेंसेक्स 31260 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है.
कैसी रही बाजार की चाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 49 अंक यानि 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 31262 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 21 अंक यानि 0.22 फीसदी बढ़कर 9668 के स्तर पर बंद हुआ है.
सेक्टरवार प्रदर्शन आज के कारोबार के दौरान एफएमसीजी, आईटी, मीडिया और एनर्जी शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. सबसे ज्यादा 1.6 फीसदी का उछाल मेटल शेयरों में देखा गया है. ऑटो, बैंकिंग, मेटल और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी दिखी है. बैंक निफ्टी 0.7 फीसदी तक मजबूत होकर 23,691 के स्तर पर बंद हुआ है. निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 1 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 1.6 फीसदी की मजबूती आई है. बीएसई का रियल्टी इंडेक्स 2.5 फीसदी से ज्यादा बढ़कर बंद हुआ है. बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी बढ़कर 14875 के पर बंद हुआ. आज बीएसई का मिडकैप इंडेक्स तक गिरकर बंद हुआ और मिडकैप 100 इंडेक्स 0.5 फीसदी मजबूत होकर 17994 के पर बंद हुआ है. स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 15550 के करीब बंद हुआ है.
निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर आज निफ्टी के 50 में से 26 शेयरों में तेजी के साथ और बाकी 24 शेयरों में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. चढ़ने वाले दिग्गज शेयरों में वेदांता 4.14 फीसदी और मारुति 3.11 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ है. हिंडाल्को 2.19 फीसदी और टाटा स्टील 1.60 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ है. एचडीएफसी बैंक 1.53 फीसदी और टाटा मोटर्स 1.32 फीसदी ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है. टाटा मोटर्स डीवीआर 1.19 फीसदी और एशियन पेंट्स 1.05 फीसदी की मजबूती दिखाकर बंद होने में कामयाब रहा है. गिरने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा 2.5 फीसदी, गेल 1.96 फीसदी, आईटीसी 1.89 फीसदी, विप्रो 1.63 फीसदी और टाटा पावर 1.39 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं.
पूरे हफ्ते में बाजार, शेयरों का हाल जानें इस पूरे हफ्ते के कारोबार को देखें तो सेंसेक्स निफ्टी में 0.1 फीसदी की हल्की बढ़त देखी गई. र्ज की गई है. फार्मा इंडेक्स 2.7 फीसदी, मेटल इंडेक्स 2.5 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 1 फीसदी और निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. मीडिया इंडेक्स 0.4 फीसदी, एनर्जी इंडेक्स 0.6 फीसदी, आईटी इंडेक्स 1.6 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स 1.7 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ है. पूरे हफ्ते के कारोबार के दौरान बैंक निफ्टी 1.3 फीसदी मजबूत होकर रहा है.