Diwali Muhurat Trading 2021: शेयर बाजार में निवेशकों की शानदार दिवाली रही. मुहूर्त ट्रेडिंग में सेंसेक्स 60 हजार के ऊपर हुआ बंद. सेंसेक्स 295 अंकों की बढ़त के साथ 60,067 अंकों पर तो निफ्टी 91.80 अंकों की तेजी के साथ 17,921 पर हुआ बंद. सेंसेक्स में 25 स्टॉक में खरीदारी देखी गई. बैंकिंग शेयरों में खरीदारी के चलते बैंक निफ्टी में तेजी रही.
एक्साइज ड्यूटी में कटौती के चलते तेल कंपनियों के शेयरों में भी खरीदारी देखी गई. केंद्र सरकार के पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती के चलते बाजार में तेजी रही. कंपनियों को लागत घटने की उम्मीद है इसलिये निवेशकों ने ऑटो स्टॉक, लॉजिस्टिक्स क्षेत्र के शेयरों में जमकर खरीदारी की. मिडकैप और स्मॉल कैप के शेयरों में भी मुहूर्त ट्रेडिंग पर खरीदारी देखी गई. इससे पहले मुहूर्त ट्रेडिंग पर सेंसेक्स 360 अंकों की उछाल के साथ 60,130 तो निफ्टी 102 अंकों की उछाल के साथ 17932 पर खुला था. शुक्रवार को बाजार बंद रहेगा.
यह भी पढ़ें:
Xplained: डीजल के दामों में बड़ी कटौती के बाद क्या घटेंगे दूध, फल-सब्जी और खाने के तेल के दाम?