Stock Market: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 220 अंक पर बना, वहीं निफ्टी 10,500 अंक के पार
कंपनियां शेयरों में अच्छी-खासी बढ़त के बाद सेंसेक्स 200 अंक से अधिक के लाभ के साथ खुला. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 35,679.74 अंक के उच्चस्तर को छूने के बाद 220.35 पर पहुंचा.
नई दिल्ली: आईटीसी सहित कुछ बड़ी कंपनियों के शेयरों में अच्छी-खासी बढ़त से बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से अधिक के लाभ के साथ खुला. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 35,679.74 अंक के उच्चस्तर को छूने के बाद 220.35 अंक बढ़ा या 0.62 प्रतिशत की बढ़त के साथ 35,650.78 अंक पर कारोबार कर रहा था.
निफ्टी में 10,527.45 अंक पर जा पहुंचा
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 56.45 अंक या 0.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,527.45 अंक पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स की कंपनियों में एशियन पेंट्स का शेयर सबसे अधिक चार प्रतिशत चढ़ गया.
आपको बता दें, आईटीसी, बजाज ऑटो, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी और टाइटन के शेयर भी लाभ में थे. वहीं दूसरी ओर एचसीएल टेक, इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड और इन्फोसिस के शेयर गिरावट में थे.
यह भी पढ़े.
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ राष्ट्रव्यापी आंदोलन करेगी कांग्रेस
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान, कहा- नेता कहलाने के भी लायक नहीं हैं राहुल गांधी