1 लाख के पार जा सकता है सेंसेक्स, मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट में शेयर बाजार को लेकर बड़ा दावा
मॉर्गन स्टेनली के अनुसार, बेस केस में सेंसेक्स 93,000 अंक तक जा सकता है, जो मौजूदा स्तर से 14% की वृद्धि को दिखाता है. वहीं, बुल केस की स्थिति में यह सूचकांक 1,05,000 अंक तक पहुंचने की संभावना है.
मशहूर ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने भारतीय शेयर बाजार को लेकर उत्साहजनक भविष्यवाणी की है. एक नई रिपोर्ट में कंपनी ने अनुमान लगाया है कि भारतीय बाजार 2025 तक उभरते बाजारों में सबसे अच्छा प्रदर्शन कर सकता है. मजबूत आय वृद्धि, स्थिर मैक्रोइकोनॉमिक्स और डोमेस्टिक फ्लो के चलते बीएसई सेंसेक्स अगले एक साल में 1,05,000 अंक तक पहुंच सकता है.
रिकॉर्ड तोड़ सकता है सेंसेक्स
मॉर्गन स्टेनली के अनुसार, बेस केस में सेंसेक्स 93,000 अंक तक जा सकता है, जो मौजूदा स्तर से 14% की वृद्धि को दिखाता है. वहीं, बुल केस की स्थिति में यह सूचकांक 1,05,000 अंक तक पहुंचने की संभावना है. यह अनुमान देश की स्थिर आर्थिक स्थिति, मजबूत नीतिगत माहौल और उच्च निवेश प्रवाह पर आधारित है.
भारत की आर्थिक स्थिरता पर भरोसा
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की मैक्रोइकोनॉमिक स्थिरता, जैसे राजकोषीय समेकन (Treasury consolidation), निजी निवेश में वृद्धि और मजबूत विकास दर, बाजार को सकारात्मक दिशा में ले जा सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक, 2027 तक सेंसेक्स की आय में सालाना 17% की वृद्धि हो सकती है और सामान्य स्थिति में यह वृद्धि 15% से ऊपर रह सकती है.
बुल और बियर केस में क्या होगा?
मॉर्गन स्टेनली ने सेंसेक्स के लिए दो विश्लेषण किया है.
बुल केस में
तेल की कीमतें 70 डॉलर प्रति बैरल से नीचे बनी रहती हैं.
महंगाई कम होने और रिजर्व बैंक द्वारा दरों में कटौती की संभावना.
इस स्थिति में सेंसेक्स 1,05,000 अंक तक पहुंच सकता है.
वित्तीय वर्ष 2024-2027 में आय वृद्धि 20% तक बढ़ सकती है.
बियर केस में
तेल की कीमतें 110 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर जा सकती हैं.
वैश्विक मंदी और आय वृद्धि में कमी.
सेंसेक्स 70,000 अंक तक गिर सकता है.
किन सेक्टर्स पर रहेगा फोकस?
मॉर्गन स्टेनली ने फाइनेंस, टेक्नोलॉजी, उपभोक्ता विवेकाधीन (Consumer Discretionary), इंडस्ट्री और अन्य क्षेत्रों को निवेश के लिए उपयुक्त बताया है. छोटे और मध्यम आकार की कंपनियों में बड़े शेयरों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन की संभावना जताई गई है.
प्रमुख कंपनियां
ब्रोकरेज फर्म ने फर्स्टक्राई, मारुति सुजुकी, ट्रेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचएएल, एलएंडटी, इंफोसिस और अल्ट्राटेक सीमेंट को अपनी फोकस लिस्ट में रखा है.
निवेशकों के लिए संकेत
इस रिपोर्ट में भारतीय बाजार को लेकर सकारात्मक दृष्टिकोण व्यक्त किया गया है. हालांकि, यह अनुमान तेल की कीमतों और वैश्विक अर्थव्यवस्था जैसे कारणों पर निर्भर करता है. निवेशकों को बाजार की संभावनाओं का लाभ उठाने के लिए लॉन्ग टर्म निवेश अपनाने की सलाह दी गई है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: शेयर बाजार में जोरदार एंट्री करने वाली है ये इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी, हर घर में मिल जाएगा इसका प्रोडक्ट