नई दिल्लीः भारतीय शेयर बाजार में लगातार रिकॉर्ड बन रहे हैं. आज शेयर बाजार ऐतिहासिक ऊंचाई पर जा पहुंचा और घरेलू बाजारों ने आज फिर नया रिकॉर्ड बनाया. सेंसेक्स ने नया रिकॉर्ड बनाते हुए पहली बार 32000 का स्तर पार किया है, जबकि निफ्टी 9900 के बेहद करीब तक पहुंचा है. कल महंगाई के 18 सालों के सबसे निचले स्तर पर आने के बाद रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से आज बाजार में शानदार तेजी का सिलसिला जारी रहा.
कैसी रही बाजार की चाल
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 232.6 अंक यानि 0.75 फीसदी तक की तेजी के साथ 32,037.4 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 75.6 अंक यानि 0.8 फीसदी बढ़कर 9,891.7 के स्तर पर बंद हुआ है.
सेक्टरवार प्रदर्शन
आज बैंक निफ्टी 0.8 फीसदी की तेजी के साथ 23,9889 पर बंद हुआ, निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 1.8 फीसदी, मीडिया इंडेक्स 1.1 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.9 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.6 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ है. बीएसई कैपिटल गुड्स इंडेक्स 1 फीसदी, पावर इंडेक्स 0.5 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 0.5 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ, निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी तक मजबूत होकर बंद होने में कामयाब हुआ है.
निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी के 50 में से 13 शेयरों में गिरावट रही और 36 शेयरों में तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. आज सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में यस बैंक 4.33 फीसदी ऊपर बंद हुआ है, वहीं आईटीसी 3.16 फीसदी, हिंडाल्को में 2.39 फीसदी, भारती एयरटेल 1.98 फीसदी, इंडियाबुल्स हाउसिंग में 1.81 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है, आईसीआईआई बैंक 1.78 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ है.
निफ्टी के सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में आज आईओसी 2.69 फीसदी, ओएनजीसी 2.36 फीसदी, भारती एयरटेल में 2.09 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है, एशियन पेंट्स में 1.01 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार बंद हुआ है. आयशर मोटर्स में 0.86 फीसदी की सुस्ती के साथ कारोबार बंद हुआ है. टाटा मोटर्स में 0.59 फीसदी नीचे कारोबार बंद हुआ है. वहीं सीमेंट दिग्गज कंपनी 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है.