नई दिल्लीः घरेलू शेयर बाजारों में आज दिन भर कारोबार में उतार चढ़ाव देखा गया. हालांकि आखिर में बाजार में गिरावट के साथ ही कारोबार बंद हुआ है. आज ग्लाबल बाजारों में भी अस्थिरता देखी गई जिसके चलते भारतीय बाजार में भी कमजोरी का ही रुख बना रहा. आज दिन का कारोबार खत्म होते-होते सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद हुए हैं.


कैसी रही बाजार की चाल
आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स 30.13 अंक यानी 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 30,464 पर जाकर बंद हुआ है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 1.55 अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 9427 पर जाकर बंद हुआ है.


सेक्टरवार प्रदर्शन
आज एफएमसीजी शेयर 2 फीसदी उछाल के साथ बंद हुए हैं. पीएसयू बैंकों में 0.84 फीसदी और प्राइवेट बैंक में 0.17 फीसदी की और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों के अलावा बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए हैं. वहीं बैंक निफ्टी भी 0.31 फीसदी की तेजी पर बंद होने में कामयाब रहा है. आज के कारोबार के दौरान सबसे ज्यादा 0.95 फीसदी की गिरावट मीडिया शेयरों में रही और आईटी शेयरों में 0.85 फीसदी की सुस्ती के साथ कारोबार बंद हुआ है. एनर्जी शेयरों में 0.75 फीसदी की गिरावट रही और सीपीएसई शेयरों में 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है.


निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर
आज निफ्टी के 50 में से सिर्फ 19 शेयरों में ही तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है और बाकी 31 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. आज के कारोबार के दौरान चढ़ने वाले शेयरों में आईटीसी 3 फीसदी और यस बैंक 2.08 फीसदी चढ़कर बंद हुए हैं. एक्सिस बैंक 2.01 फीसदी उछलकर और एसबीआई 1.98 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए हैं. एचयूएल में 1.4 फीसदी और टाटा मोटर्स में 1.18 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार बंद हुआ है.


वहीं गिरने वाले शेयरों में एशियन पेंट्स 1.77 फीसदी की गिरावट दिखाकर बंद हुआ है. बीपीसीएल 1.6 फीसदी की तेजी के साथ और आयशर मोटर्स 1.56 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ है. हिंडाल्को 1.29 फीसदी और टीसीएस 1.28 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ है.