नई दिल्लीः शेयर बाजार आज मामूली तेजी के साथ बंद हो पाया है और स्टॉक मार्केट में सेंसेक्स निफ्टी मामूली 0.15 फीसदी तेजी पर बंद हो पाए हैं. आज आखिरी घंटों में बैंकिंग शेयरों में जोरदार तेजी के दम पर बाजार में अच्छी तेजी आई. वहीं डबल्यूपीआई यानी थोक महंगाई दर में गिरावट की खबर से भी शेयर बाजार को सहारा मिला. दरअसल आज कारोबार के दौरान 10 सरकारी बैंकों के विलय की खबर के दम पर बैंकिंग शेयरों से बाजा को सपोर्ट मिला. बैंक निफ्टी 0.1 फीसदी बढ़कर 23,500 के पास वहीं निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 1 फीसदी की मजबूती के साथ बंद होने में कामयाब रहा.
कैसी रही बाजार की चाल
आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 52.42 अंक यानी 0.17 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 31,155.91 पर जाकर बंद हुआ है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 11.25 अंक यानी 0.12 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 9,618 पर जाकर बंद हुआ है.
सेक्टरवार प्रदर्शन
आज बाजार में ज्यादातर सेक्टोरियल इंडेक्स गिरावट के लाल निशान के साथ बंद होने में कामयाब हुए हैं. आज सबसे ज्यादा 0.76 फीसदी की गिरावट एफएमसीजी शेयरों में देखी गई है और मेटल शेयरों में 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. आज फार्मा इंडेक्स में 0.2 फीसदी की कमजोरी आई है. बीएसई रियल्टी इंडेक्स 1.5 फीसदी, कैपिटल गुड्स इंडेक्स 0.9 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.7 फीसदी की बढ़त दिखाकर बंद होने में कामयाब हुआ है.
निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर
आज निफ्टी के 50 में से 24-24 शेयरों में तेजी और गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ जबकि 2 शेयर सपाट कारोबार के साथ बंद हुए. सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में रिलायंस 3.47 फीसदी, बैंक ऑफ बड़ौदा 1.77 फीसदी और डॉ रेड्डीज लैब्स 1.35 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ है. वहीं एचयूल 1.34 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 1.32 फीसदी और एलएंडटी 1.15 फीसदी की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा है. अंबुजा सीमेंट 1.08 फीसदी और भारती एयरटेल 0.91 फीसदी ऊपर बंद हुए है.
निफ्टी के सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में यस बैंक 3 फीसदी, सिप्ला 2.25 फीसदी और आईटीसी 1.8 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं. एचडीएफसी 1.23 फीसदी और एसीसी 1.20 फीसदी नीचे बंद हुए हैं. टाटा मोटर्स डीवीआर 1.17 फीसदी और टाटा स्टील 1.09 फीसदी की कमजोरी पर बंद हो पाए हैं. बीपीसीएल 1.07 फीसदी और एमएंडएम 1 फीसदी की सुस्त चाल के साथ बंद हुए हैं.