नई दिल्लीः भारतीय शेयर बाजार में आज ऐतिहासिक ऊंचाई देखी गई. सेंसेक्स अब तक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ है और निफ्टी भी शानदार तेजी के साथ बंद होने में कामयाब रहा.


आज बाजार में देखा गया उच्चतम स्तर
शेयर बाजार आज मजबूती के साथ खुले और सेंसेक्स-निफ्टी अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया था. प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स सुबह 10.40 बजे 282.29 अंकों की मजबूती के साथ 36,548.22 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 89.15 अंकों की बढ़त के साथ 11,037.45 पर कारोबार करते देखे गए. 23 जनवरी 2018 के बाद निफ्टी में 11,000 से ऊपर का स्तर देखा गया.


कैसी रही बाजार की चाल
आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 282.5 अंक यानी 0.8 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ 36,548.5 पर जाकर बंद हुआ और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 75 अंक यानी 0.7 फीसदी की उछाल के साथ 11,023 पर जाकर बंद होने में कामयाब रहा है.


सेक्टोरियल इंडेक्स
आज के कारोबार में सेक्टोरियल इंडेक्स में मिलाजुला रुख देखा गया. आज सबसे ज्यादा तेजी पीएसयू बैंकों में रही और ये 1.12 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुए. बैंक निफ्टी में 0.78 फीसदी की तेजी देखी गई और निजी बैंक 0.68 फीसदी ऊपर बंद होने में कामयाब रहे. हालांकि ऑटो, मीडिया, आईटी और मेटल शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ.


निफ्टी के शेयरों का हाल
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी के 22 शेयरों में गिरावट रही और 28 शेयरों में तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. चढ़ने वाले शेयरों में रिलायंस 4.05 फीसदी की तेजी रही और बीपीसीएल 2.89 फीसदी ऊपर बंद हुए. बजाज फाइनेंस 2.68 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ है और विप्रो में 2.46 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार बंद हुआ.
निफ्टी के शेयरों में गिरने वाले शेयरों में यूपीएल 4.21 फीसदी की बड़ी गिरावट देखी गई और वेदांता में 2.87 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद देखा गया और बजाज ऑटो में 2 फीसदी की कमजोरी रही. इंफोसिस में 1.93 फीसदी की सुस्ती के साथ कारोबार बंद हुआ है.