नई दिल्लीः भारतीय शेयर बाजार में आज तेजी के साथ कारोबार खत्म हुआ है. सेंसेक्स और निफ्टी 0.25 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए हैं. आज के कारोबार के दौरान शेयर बाजार में अच्छी तेजी रही लेकिन दिन चढ़ते-चढ़ते बाजार ने तेजी गंवा दी, जिसके बाद अंत में निफ्टी किसी तरह 9100 के ऊपर बंद होने में कामयाब हुआ. कारोबार खत्म होते-होते सेंसेक्स में सिर्फ 100 अंकों की तेजी बाकी रह पाई है.


कैसी रही बाजार की चाल?
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 89 अंक यानि 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 29,421.4 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 22 अंक यानि 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 9,108 के स्तर पर बंद हुआ है.


सेक्टरवार प्रदर्शन
आज शेयर बाजार में बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुआ है. निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स 0.5 फीसदी चढ़ा और कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 0.4 फीसदी ऊपर बंद हुआ है. मेटल इंडेक्स 0.3 फीसदी ऊपर रहा है. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी दिखी है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.25 फीसदी की बढ़त देखी गई. निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 3.3 फीसदी की मजबूती आई है. आज कमजोरी वाले शेयरों में आईटी, ऑटो और फार्मा शेयर शामिल रहे जिसमें आईटी इंडेक्स 0.75 फीसदी टूटकर बंद हुआ. वहीं ऑटो और फार्मा इंडेक्स में 0.2-0.2 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार खत्म हुआ है.


निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर
आज निफ्टी के कारोबार में 50 में से 29 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार खत्म हुआ हैं और 21 शेयरों में ही तेजी के साथ कारोबार खत्म हुआ है. दिग्गज शेयरों में ग्रासिम में सबसे ज्या्दा करीब 3 फीसदी की गिरावट रही और टेक महिंद्रा 2 फीसदी नीचे बंद हुआ है. जी एंटरटेनमेंट में 1.34 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार बंद हुआ और टीसीएस 1.31 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. अंबुजा सीमेंट में 1.27 फीसदी और इंफोसिस 1.19 फीसदी तक गिरकर बंद हो पाए.


आज के चढ़ने वाले शेयरों में बैंक ऑफ बड़ौदा 3.76 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक 3.22 फीसदी की उछाल के साथ बंद होने में कामयाब रहा है. वहीं इसके साथ एसबीआई 2.77 फीसदी और गेल का शेयर 1.43 फीसदी की तेजी दिखाकर बंद हुआ है. कोटक महिंद्रा बैंक में 1.19 फीसदी की मजबूती दिखी. बीपीसीएल और आईटीसी के शेयर में 1.08 फीसदी ऊपर कारोबार बंद हुआ है. रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 0.8 फीसदी से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ है.