(Source: Poll of Polls)
सेंसेक्स 306 अंक उछलकर 34,287 पर बंद हुआ, निफ्टी की 10,142 पर क्लोजिंग
भारतीय घरेलू बाजार में आज शानदार तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है.
नई दिल्लीः कल के कारोबार में जहां भारतीय बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे वहीं आज घरेलू बाजार तेजी के साथ बंद होने में कामयाब हुए हैं. आज बैंकिंग शेयरों की तेजी के चलते शेयर बाजार को अच्छा उछाल मिला. बैंकिंग शेयरों में तेजी की बदौलत बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयर तेजी के हरे निशान में बंद होने में कामयाब हुए.
कैसे बंद हुआ बाजार आज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 306.54 अंक यानी 0.90 फीसदी की उछाल के साथ 34,287.24 पर जाकर बंद हुआ है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 113.05 अंक यानी 1.13 फीसदी की उछाल के साथ 10,142.15 पर जाकर बंद हुआ है.
निफ्टी का हाल आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 40 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है और 10 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है जो कुल मिलाकर काफी अच्छी स्थिति कही जा सकती है.
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयर टाटा मोटर्स 13.65 फीसदी की उछाल पर बंद हुआ है और एसबीआई का शेयर 8.73 फीसदी ऊपर रहा. भारती इंफ्राटेल 8.34 फीसदी की तेजी पर बंद हुआ और टाटा स्टील में 6.17 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. हिंडाल्को में 5.07 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार बंद हुआ.
निफ्टी के गिरने वाले शेयर टीसीएस का शेयर 1.84 फीसदी टूटा और एचयूएल 1.58 फीसदी गिरा. बजाज ऑटो में में 1.36 फीसदी और सिप्ला में 0.92 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. नेस्ले इंडस्टॅीज 0.75 फीसदी की सुस्ती के साथ बंद हुआ.
आज के कारोबार की खास बातें बैंक निफ्टी 3.16 फीसदी की बढ़त के साथ 21,035 के स्तर पर बंद हुआ. मिडकैप इंडेक्स 245 अंक चढ़कर 14,158 पर बंद हुआ है. आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में तेजी रही. निफ्टी के 50 में से 40 शेयरों में खरीदारी रही. बैंक निफ्टी के सभी 12 के 12 शेयरों में तेजी रही है.
ये भी पढ़ें
एसबीआई का मुनाफा चार गुना बढ़ा, एसबीआई कार्ड के आईपीओ ने कराई जबरदस्त कमाई